काशी एक्सप्रेस से कटकर गाजीपुर में महिला की मौत

सादात/गाजीपुर: वाराणसी-भटनी रेल मार्ग पर सादात-माहपुर रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार की सुबह काशी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।
यह हादसा सवास गांव से आगे रेलवे पोल संख्या तीस के पास हुआ। दिन में उधर से गुजर रहे राहगीरों की नजर रेलवे पटरी किनारे महिला की कटे शव पर पड़ी तो इसकी जानकारी पास के बरवा कला गांव में दी।
यह भी पढ़ें: ढाई फिट ज़मीन के विवाद में अधेड़ की हत्या,तीन आरोपी हिरासत में
घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामवासियों ने शव की पहचान इन्द्रबाला (55 वर्ष) पत्नी बनवारी निवासी बरवां कला थाना सादात के रूप में की और उसके घरवालों को इसकी सूचना दी। काशी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोते-बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे।
परिजनों के अनुसार मृतिका की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह ने बताया कि मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।