टेक्नोलॉजी

iPhone में जल्द मिलेगा नया अपडेट, Apple कर रहा है सॉफ्टवेयर में बड़ा सुधार

न्यूज डेस्क (प्रेम शंकर पांडेय): Apple ने पिछले महीने iPhone के लिए iOS 18.3 अपडेट जारी किया था, और अब वह अगले बड़े अपडेट iOS 18.4 को अप्रैल में लॉन्च करने की तैयारी में है। लेकिन इससे पहले, Apple एक और नया अपडेट लाने की योजना बना रहा है। iOS 18.3.1 नामक यह अपडेट एक माइनर अपडेट होगा, जिसका मुख्य उद्देश्य बग फिक्स और सिक्योरिटी वल्नरेबिलिटी को दूर करना है।

iOS 18.3.1 अपडेट की खासियत

  • पुराने बग्स और सिक्योरिटी वल्नरेबिलिटी को ठीक करेगा।
  • iOS 18.3 के साथ आई समस्याओं को हल करेगा।
  • Apple Intelligence फीचर में भी सुधार किए जा सकते हैं।
  • Notification Summaries फीचर में हुई खामियों को ठीक किया जा सकता है।

iOS 18.4 अपडेट: अप्रैल में हो सकता है बड़ा बदलाव

Apple अप्रैल में iOS 18.4 अपडेट लाने की तैयारी कर रहा है, जिसमें नए Siri वर्जन और कई AI पावर्ड फीचर्स होंगे। इसमें Siri को पर्सनल डेटा तक पहुँचने का अधिकार होगा, जिससे यह स्क्रीन की कंटेंट को पढ़कर सटीक जवाब दे सकेगा। साथ ही नई इमोजी और एक्स्ट्रा लैंग्वेज सपोर्ट भी जोड़े जा सकते हैं।

iOS 18.3.1 कब होगा लॉन्च?

Apple ने iOS 18.3.1 की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह अगले कुछ हफ्तों में आ सकता है। इसके बाद iOS 18.4 अप्रैल में बड़े बदलावों के साथ पेश किया जाएगा।

iPhone यूजर्स के लिए ये अपडेट्स एक बेहतर और सुरक्षित अनुभव लाने के लिए होंगे, इसलिए अपडेट को जरूर इंस्टॉल करें!

Read Also: नेशनल स्कूली वालीबॉल चैंपियनशिप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निखिल सिंह को उपजिलाधिकारी सेवराई ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

PREM SHANKAR PANDEY

प्रेमशंकर पांडेय काे पत्रकारिता में 8 वर्षों का अनुभव है। इन्हें सभी क्षेत्र की खबरें लिखने का तरीका मालूम है।

Don't try, this is illigal.