खेल

Women’s T20 World Cup: सेमीफाइनल की लड़ाई में भारत की राह मुश्किल, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका से जीत के साथ नेट रन रेट बेहतर करने की जरूरत

Women’s T20 World Cup: भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भले ही छह विकेट से हरा दिया हो, इसके बावजूद भारत की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। कारण सेमीफाइनल में पहुंचने की राह अब मुश्किल होती नजर आ रही है। भारतीय टीम पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराकर यह मुश्किल आसान कर सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस कारण भारत को अब अपने दोनों मुकाबले जीतने के साथ-साथ यह भी उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया अपने मैच हारें और बड़े अंतर से हारें, ताकि रनरेट का गणित भी सुलझ सके।

Nobel Prize 2024: पुरस्कारों की घोषणा शुरू, माइक्रो आरएनए की खोज के लिए विक्टर एंब्रोस-गैरी रुवकुन को चिकित्सा का नोबेल

रन रेट पर आकर टिकेगा समीकरण 

महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का सारा समीकरण अब नेट रनरेट पर अटकता दिख रहा है। आइए इसे विस्तार से समझते हैं। भारत की टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप ए में है। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें भी हैं। श्रीलंका को छोड़कर सारी टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं। इस तरह भारत के साथ-साथ न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के भी पॉइंट टेबल में दो-दो अंक हैं। इनमें से ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।

भारत-पाकिस्तान-श्रीलंका को एक-एक मैच में मिली हार

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अभी एक-एक मैच ही खेले हैं। भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें दो-दो मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्हें एक-एक हार और एक-एक जीत मिली है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड बेहतर स्थिति में हैं। इनमें से एक टीम 8 अंक तक पहुंच सकती है। बाकी टीमें अधिकतम 6 अंक तक पहुंच पाएंगी।

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से मैच बाकी

भारतीय टीम अपना पहला मैच न्यूजीलैंड से हार चुकी है और दूसरे मैच में पाकिस्तान को हरा चुकी है। ऐसे में भारत को अगर 6 अंक तक पहुंचना है तो उसे बाकी बचे अपने दोनों मैच जीतने होंगे। भारत का अब 9 अक्टूबर को श्रीलंका और 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से मैच है। इनमें से एक में भी हार का मतलब होगा भारतीय टीम फिर सिर्फ किस्मत के भरोसे रह जाएगी।

निगेटिव है भारत का रनरेट

भारतीय टीम ने अगर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को हराया तो उसके 6 अंक हो जाएंगे, लेकिन पूरी संभावना है कि न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया के भी 6 या इससे अधिक अंक रहे। ऐसे में सेमीफाइनल की बाजी नेट रनरेट से तय होगी। मौजूदा समय में भारत का नेट रनरेट (-1.217 है) न्यूजीलैंड (2.900), ऑस्ट्रेलिया (1.908) और पाकिस्तान (0.555) का रनरेट भारत से बेहतर है। श्रीलंका (-1.667) का नेट रनरेट सबसे कम है और उसका अभी खाता भी नहीं खुला है।

भारत से कहां हुई चूक

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार, 6 अक्टूबर को हुआ। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में भारत को 106 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत दर्ज की। इस जीत से भारत को दो अंक तो मिले, लेकिन नेट रनरेट में ज्यादा अंतर नहीं आया। भारत अगर पाकिस्तान को 11.2 ओवर में हराता तो उसका नेट रनरेट पॉजिटव हो जाता, लेकिन हरमनप्रीत कौर की टीम ऐसा नहीं कर सकी।

PREM SHANKAR PANDEY

प्रेमशंकर पांडेय काे पत्रकारिता में 8 वर्षों का अनुभव है। इन्हें सभी क्षेत्र की खबरें लिखने का तरीका मालूम है।

Don't try, this is illigal.