किक बॉक्सिंग इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में शोभा यादव ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
डीडीयू (अनूप कुमार पटेल): मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय में 21 मार्च से आयोजित किक बॉक्सिंग ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट 2024-25 में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की छात्रा शोभा यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
प्रतियोगिता में दिखाया दमखम
बीए तृतीय वर्ष की छात्रा शोभा यादव ने इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए एसकेडी विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय, रविंद्र भारती विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के खिलाड़ियों को पराजित किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से 85 विश्वविद्यालयों के 1000 से अधिक पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर विश्वविद्यालय में पहली बार ICICI बैंक का कैंपस ड्राइव, स्नातक छात्रों को रोजगार का सुनहरा अवसर
विश्वविद्यालय में खुशी की लहर
शोभा यादव की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. विमलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रो. विजय चहल, प्रो. आलोक कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष प्रो. प्रत्यूष दुबे, सचिव डॉ. राजवीर सिंह और संयुक्त सचिव मनीष पांडेय ने भी शोभा की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।
शोभा की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा
शोभा यादव की यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा है। उनके इस प्रदर्शन से खेलों के प्रति रुचि और जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा।
जनस्वराज हिंदी के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें:
https://chat.whatsapp.com/DuMQ0U5z85a0bIgrUgUMlU