खेल

रवींद्र जडेजा: 6000 रन और 600 विकेट लेने वाले छठे खिलाड़ी बने, दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार

न्यूज डेस्क (प्रेम शंकर पांडेय): भारत ने इंग्लैंड को नागपुर में खेले गए पहले वनडे में चार विकेट से हराया, और इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस जीत में कई खिलाड़ियों ने योगदान दिया, जिनमें रवींद्र जडेजा भी शामिल थे। जडेजा ने नौ ओवर में महज 26 रन देकर तीन विकेट झटके, जिसमें एक मेडन भी शामिल था। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही जडेजा एक ऐतिहासिक सूची में शामिल हो गए, और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 से ज्यादा रन और 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले छठे खिलाड़ी बन गए।

रवींद्र जडेजा के अंतरराष्ट्रीय आंकड़े

रवींद्र जडेजा ने अपने करियर के दौरान टेस्ट, वनडे और टी20 को मिलाकर कुल 600 विकेट लिए हैं। जडेजा ने 80 टेस्ट मैचों में 323 विकेट, 198 वनडे मैचों में 223 विकेट और 74 टी20 मैचों में 54 विकेट लिए हैं। साथ ही, जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 3370 रन, वनडे में 2768 रन और टी20 में 515 रन बनाए हैं, जिससे उनके नाम 6649 रन हो गए हैं। इसके साथ ही, उन्होंने 38 रन आउट किए, 148 कैच लिए और 303 रन बचाए हैं।

Read Also: डंकी रूट: क्या है यह रूट, क्यों जाते हैं भारतीय इसे पार कर अमेरिका, और क्यों वापस भेजे जाते हैं?

जडेजा का नाम बेहतरीन ऑलराउंडर्स की सूची में

जडेजा का नाम अब दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स की सूची में शामिल हो गया है, जिसमें पाकिस्तान के वसीम अकरम, दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलक, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी और भारत के कपिल देव का नाम शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वसीम अकरम ने 6615 रन और 916 विकेट, पोलक ने 7386 रन और 829 विकेट, शाकिब अल हसन ने 14370 रन और 712 विकेट, विटोरी ने 6989 रन और 705 विकेट जबकि कपिल देव ने 9031 रन और 687 विकेट हासिल किए। जडेजा ने अब तक 6649 रन और 600 विकेट हासिल किए हैं।

भारतीय खिलाड़ियों में जडेजा का स्थान

भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के मामले में जडेजा फिलहाल पांचवे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में अनिल कुंबले 953 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन 765 विकेट के साथ दूसरे, हरभजन सिंह 707 विकेट के साथ तीसरे और कपिल देव 687 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं। जडेजा इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं और उनकी उम्र 36 साल है, ऐसे में वह कुछ और खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने की कोशिश करेंगे।

रवींद्र जडेजा ने अपनी निरंतरता और ऑलराउंड प्रदर्शन से खुद को दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार किया है।

भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट

खिलाड़ी मैच विकेट सर्वश्रेष्ठ
गेंदबाजी
5फर
अनिल कुंबले 401 953 10/74 37
आर अश्विन 287 765 7/59 37
हरभजन सिंह 365 707 8/84 28
कपिल देव 356 687 9/83 24
रवींद्र जडेजा 352 600 7/42 17
जहीर खान 303 597 7/87 12
जवागल श्रीनाथ 296 551 8/86 13
मोहम्मद शमी 191 452 7/57 11
जसप्रीत बुमराह 204 443 6/19 15

जनस्वराज हिंदी के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुडने के लिए क्लिक करें:
https://chat.whatsapp.com/DuMQ0U5z85a0bIgrUgUMlU

PREM SHANKAR PANDEY

प्रेमशंकर पांडेय काे पत्रकारिता में 8 वर्षों का अनुभव है। इन्हें सभी क्षेत्र की खबरें लिखने का तरीका मालूम है।

Don't try, this is illigal.