Latest Newsखेल

युजवेंद्र चहल और धनश्री के बाद एक और खिलाड़ी की पत्नी से अलग होने की अटकले तेज

आश्रिता शेट्टी के सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी दिनों से मनीष पांडे की एक भी फोटो सामने नहीं आई है

न्यूज़ डेस्क (सुधांशु सिंह) : चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की अटकलों के बीच टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी की अपनी पत्नी से अनबन सी बात सामने आ रही है।

भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे और उनकी पत्नी आश्रिता शेट्टी ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है , जिससे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है और उन दोनों के बीच अनबन का अंदाजा लगाया जा रहा हैl  सवाल यह उठता है कि क्या ये दोनों भी एक दूसरे से अलग होने के मोड़ पर खड़े है?

भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे और उनकी पत्नी आश्रिता शेट्टी वर्ष 2019 में शादी के बंधन में बधे थे।  जानकारी के मुताबिक आश्रिता शेट्टी के सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी दिनों से मनीष पांडे की एक भी फोटो सामने नहीं आई है वहीं दूसरी तरफ मनीष पांडे ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आश्रिता शेट्टी की तस्वीरों को डिलीट कर दिया है l जिससे उनके बीच अनबन की आशा लगाई जा रही है l

बता दे कि शादी के बाद ये जोड़ा जो अक्सर सार्वजनिक रूप से साथ देखा जाता था वो पिछले काफी दिनों से एक साथ नजर नहीं आया हैl  इससे अटकलें बनी है कि क्या ये जोड़ा भी तलाक के मोड़ पर तो खड़ा नहीं है।

Chandan Sharma

चन्दन शर्मा पत्रकार (Chandan Sharma Journalist) पिछले 10 सालों से मीडिया में एक्टिव हैं। उन्होंने खबर हलचल न्यूज के साथ काम करना शुरू किया और बाद में "द सर्जिकल न्यूज" नामक अपना खुद का समाचार पोर्टल और यूट्यूब चैनल शुरू किया। द सर्जिकल न्यूज का 5 साल तक सफलतापूर्वक संचालन किया। डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय पत्रकारिता में स्नातकोत्तर के दौरान शुरू हुए "जन स्वराज हिंदी" के संस्थापक सदस्य हैं। पत्रकारिता में परास्नातक चंदन शर्मा को डिजिटल न्यूज़, टेक्नॉलॉजी, ग्रामीण रिपोर्टिंग, रिसर्च पत्रकारिता, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीतिक समाचार और वायरल न्यूज में दिलचस्पी है।

Don't try, this is illigal.