युजवेंद्र चहल और धनश्री के बाद एक और खिलाड़ी की पत्नी से अलग होने की अटकले तेज
आश्रिता शेट्टी के सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी दिनों से मनीष पांडे की एक भी फोटो सामने नहीं आई है
न्यूज़ डेस्क (सुधांशु सिंह) : चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की अटकलों के बीच टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी की अपनी पत्नी से अनबन सी बात सामने आ रही है।
भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे और उनकी पत्नी आश्रिता शेट्टी ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है , जिससे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है और उन दोनों के बीच अनबन का अंदाजा लगाया जा रहा हैl सवाल यह उठता है कि क्या ये दोनों भी एक दूसरे से अलग होने के मोड़ पर खड़े है?
भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे और उनकी पत्नी आश्रिता शेट्टी वर्ष 2019 में शादी के बंधन में बधे थे। जानकारी के मुताबिक आश्रिता शेट्टी के सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी दिनों से मनीष पांडे की एक भी फोटो सामने नहीं आई है वहीं दूसरी तरफ मनीष पांडे ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आश्रिता शेट्टी की तस्वीरों को डिलीट कर दिया है l जिससे उनके बीच अनबन की आशा लगाई जा रही है l
बता दे कि शादी के बाद ये जोड़ा जो अक्सर सार्वजनिक रूप से साथ देखा जाता था वो पिछले काफी दिनों से एक साथ नजर नहीं आया हैl इससे अटकलें बनी है कि क्या ये जोड़ा भी तलाक के मोड़ पर तो खड़ा नहीं है।