Gorakhpur NewsLatest NewsSahitya

Gorakhpur News : प्रोफेसर रईस अनवर की दो किताबों का हुआ विमोचन

प्रोफेसर रईस अनवर ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में उर्दू विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष रह चुके हैं। 

News Desk (अनूप कुमार पटेल): डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को प्रोफेसर रईस अनवर की दो किताबों “बंगाल के उर्दू तज़करे” और “गुलाम अली रासीख अज़ीमाबादी” का विमोचन हुआ। प्रोफेसर रईस अनवर ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में उर्दू विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष रह चुके हैं।

इस अवसर पर विभाग के अध्यक्ष प्रो0 एम रहमान ने प्रो0 रईस अनवर का स्वागत करते हुए उन की पुस्तकों पर प्रकाश डाला। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रो0 एम0 रहमान ने कहा कि ये दोनों पुस्तकें शोध और आलोचना के संदर्भ में बेहद महत्वपूर्ण ओर प्रासंगिक है।


Read Also : गोरखपुर समाचार : महंत राजू दास के पुतले पर पेशाब करने के आरोप में 13 सपाईयों पर एफआईआर दर्ज


विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर रईस अनवर ने विभाग के शोधार्थियों और छात्र एवं छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग भाषा और साहित्य के क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकते हैं। आप लोगों की कामयाबी से ही विभाग का नाम रौशन होगा।

इस कार्यक्रम में विभाग के सहायक आचार डॉ0 महबूब हसन और डॉ0 साजिद हुसैन अंसारी ने भी दोनों पुस्तकों पर अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर विभाग के शोधार्थियों के अलावा स्नातक और परास्नातक के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहें।

https://www.youtube.com/watch?v=sOYoYJ_Hv5 

Chandan Sharma

चन्दन शर्मा पत्रकार (Chandan Sharma Journalist) पिछले 10 सालों से मीडिया में एक्टिव हैं। उन्होंने खबर हलचल न्यूज के साथ काम करना शुरू किया और बाद में "द सर्जिकल न्यूज" नामक अपना खुद का समाचार पोर्टल और यूट्यूब चैनल शुरू किया। द सर्जिकल न्यूज का 5 साल तक सफलतापूर्वक संचालन किया। डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय पत्रकारिता में स्नातकोत्तर के दौरान शुरू हुए "जन स्वराज हिंदी" के संस्थापक सदस्य हैं। पत्रकारिता में परास्नातक चंदन शर्मा को डिजिटल न्यूज़, टेक्नॉलॉजी, ग्रामीण रिपोर्टिंग, रिसर्च पत्रकारिता, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीतिक समाचार और वायरल न्यूज में दिलचस्पी है।

Don't try, this is illigal.