Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में आज संगम स्नान करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी भी रहेंगे साथ
गृहमंत्री महाकुंभ मेले में पुरी के शंकराचार्य और द्वारका के शंकराचार्य सहित कई संतों से मुलाकात कर सकते हैं।
News Desk (चन्दन शर्मा) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज महाकुंभ नगर (Maha Kumbh 2025) में सात घंटे से अधिक प्रवास करेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहेंगे।
अमित शाह करीब 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से वे अरैल आएंगे। जहां से निषादराज क्रूज से वीआईपी घाट आएंगे।
यह भी पढ़ें: ओपी राजभर ने अखिलेश पर फिर साधा निशाना बोले कुम्भ की निंदा करने वाले
Maha Kumbh 2025 में अक्षयवट एवं बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे अमित शाह
संगम स्नान एवं पूजन के साथ गृहमंत्री अक्षयवट एवं बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे सभी शंकराचार्यों से मिलेंगे। साथ ही वे शरणानंदजी महाराज, गोविंद गिरि महाराज तथा अन्य संतों से भी भेंट करेंगे। इसके बाद वे जगन्नाथ ट्रस्ट शिविर में संतों संग भोजन करेंगे। शाम में तकरीबन 6:50 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे।
Maha Kumbh 2025 में जाने को लेकर किया पोस्ट
अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘सनातन धर्म का महाकुंभ, जो पूरी दुनिया को समानता और सद्भाव का संदेश देता है, न केवल एक तीर्थ स्थल है, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। मैं कल प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाने और पूजा करने तथा पूज्य संतों से मिलने के लिए उत्साहित हूं।’
सम्पूर्ण विश्व को समानता व समरसता का संदेश देता सनातन धर्म का महासमागम, महाकुंभ केवल तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। कल प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान व पूजन करने और पूज्य संतों से भेंट करने के लिए उत्साहित हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) January 26, 2025
गृहमंत्री महाकुंभ मेले में पुरी के शंकराचार्य और द्वारका के शंकराचार्य सहित कई संतों से मुलाकात कर सकते हैं।गौरतलब है कि 13 जनवरी को शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा।