Latest Newsराजनीतिराष्ट्रीय खबर

Indira Bhawan : 225 करोड़ में बनकर तैयार हुआ कांग्रेस का नया मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’

पहले दिन इंदिरा भवन (Indira Bhawan) मीडिया को नहीं बुलाया गया। दूसरे दिन मीडिया को बुलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया वह हाल भी छोटा था।

News Desk (संजना सिंह) : कांग्रेस का नया मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ (Indira Bhawan) बनकर तैयार हो गया है। इसकी लागत 225 करोड़ बताई जा रही है। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पार्टी के नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन किया है।

इंदिरा भवन (Indira Bhawan) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नए मुख्यालय की खूबियों को बताया है और इसकी खूब सराहना किया है।


Also Read : Toll Tax Rule : टोल पास मासिक व वार्षिक करने पर हो रहा विचार : नितिन गडकरी


मुख्यालय को लेकर अजय माकन ने बताया कि यह पांच मंजिला इमारत 2100 वर्ग मीटर में बनी है। जहां पर 276 सीटों वाला ऑडिटोरियम बना है और कई सारे मीटिंग रूम है। जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारी को बैठने के लिए अलग व्यवस्था है। अलग-अलग कॉमेटी और कॉन्फ्रेंस रूम बनाए गए हैं।

इंदिरा भवन (Indira Bhawan) में देश भर के कांग्रेस नेताओं को बैठने के लिए भरपूर स्थान है और व्यवस्था पर्याप्त है। यहां पर 134 पेड़ और 8,675 पौधे और 276 कलाकृतियां है। उन्होंने आगे यह भी बताया है कि इस भवन को बनने में 225 करोड़ रुपए लगा है तब जाकर यह भवन का निर्माण पूरा हुआ है और यह बनाकर अच्छे से तैयार हो पाया है।


Read Also : India-Nepal Border: बीएसएफ की सतर्कता से पकड़ा गया चीनी घुसपैठिया


मीडिया की खबरों के अनुसार पहले दिन इंदिरा भवन (Indira Bhawan) मीडिया को नहीं बुलाया गया। दूसरे दिन मीडिया को बुलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया वह हाल भी छोटा था। सूचनाओं की माने तो मीडिया के लिए एक और हाल है जो पर्याप्त संसाधनों से परिपूर्ण हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=sOYoYJ_Hv50 

Chandan Sharma

चन्दन शर्मा पत्रकार (Chandan Sharma Journalist) पिछले 10 सालों से मीडिया में एक्टिव हैं। उन्होंने खबर हलचल न्यूज के साथ काम करना शुरू किया और बाद में "द सर्जिकल न्यूज" नामक अपना खुद का समाचार पोर्टल और यूट्यूब चैनल शुरू किया। द सर्जिकल न्यूज का 5 साल तक सफलतापूर्वक संचालन किया। डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय पत्रकारिता में स्नातकोत्तर के दौरान शुरू हुए "जन स्वराज हिंदी" के संस्थापक सदस्य हैं। पत्रकारिता में परास्नातक चंदन शर्मा को डिजिटल न्यूज़, टेक्नॉलॉजी, ग्रामीण रिपोर्टिंग, रिसर्च पत्रकारिता, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीतिक समाचार और वायरल न्यूज में दिलचस्पी है।

Don't try, this is illigal.