Errol Musk India Visit: इरॉल मस्क ने अयोध्या पहुँचकर किया पूजा-अर्चन

News Desk (शशांक पान्डेय): दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क के पिता इरॉल मस्क बुधवार को अयोध्या पहुंच रामलला और हनुमान गढ़ी में पूजन-अर्चन किये।
वे प्राइवेट जेट से दिल्ली से अयोध्या एयरपोर्ट आए। उनके साथ बेटी एलेक्जेंड्रा मस्क, मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा समेत 16 लोगों का प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहे।
इरॉल मस्क पारंपरिक कुर्ता-पायजामा में नजर आए वे सबसे पहले राम मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने विधिवत दर्शन-पूजन किया और करीब 40 मिनट तक मंदिर परिसर में रुके। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया और उसकी ऐतिहासिकता के बारे में जाना। मंदिर ट्रस्ट की ओर से उन्हें रामलला का प्रसाद भेंट किया गया।
यह भी पढ़ें: RCB Victory Parade Stampade: आरसीबी के विक्ट्री परेड में 7 की मौत, 25 से अधिक घायल
राम मंदिर के बाद इरॉल मस्क हनुमानगढ़ी पहुंचे, जहां उन्होंने परिक्रमा की और संकटमोचन सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास तथा वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास से मुलाकात भी की। उन्हें रामनामी पटका, हनुमान जी की तस्वीर, गुलाब की माला और तिलक के साथ सम्मानित किया गया। उन्होंने संतों से बातचीत की और भारतीय आस्था व परंपरा में रुचि दिखाई।हनुमानगढ़ी में भी वह करीब 30 मिनट तक रहे।
इस समय सुरक्षा के लिहाज से थ्री लेयर सिक्योरिटी, ड्रोन और सीसीटीवी निगरानी जैसे पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसके बाद इरॉल मस्क अयोध्या एयरपोर्ट से वापस दिल्ली रवाना हो गए।
भारत को बताया ‘अद्भुत देश’
अयोध्या दौरे के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए इरॉल मस्क ने कहा,
“भारत एक अद्भुत जगह है। जितना संभव हो, उतने लोगों को भारत आना चाहिए। मैं जिस देश से आता हूं, वहां बहुत सारे भारतीय रहते हैं। इसलिए भारतीय संस्कृति से मेरा गहरा जुड़ाव है। यहां के लोग बहुत प्यारे हैं।”
मां माये मस्क भी कर चुकी हैं भारत यात्रा
इससे पहले एलन मस्क की मां माये मस्क भी भारत आ चुकी हैं। उन्होंने मुंबई के अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के एक गाला इवेंट में भाग लिया था और भारतीय संस्कृति की खुले दिल से तारीफ की थी।