लल्लनटॉप को अभिनव पांडेय ने कहा अलविदा, ख़ुद के वेंचर के कर सकते हैं शुरुआत

नई दिल्ली। महाकुंभ रिपोर्टिंग से लल्लनटॉप के जाने माने पत्रकार अभिनव पांडेय ने स्टीफा दे दिया है। भड़ास4मीडिया डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार उनका स्तीफ़ा स्वीकार हो चुका है।
लल्लनटॉप की पहचान बने अभिनव पांडेय का यह फैसला न सिर्फ टीम के लिए चौंकाने वाला रहा, बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी एक बड़ी हलचल जैसी खबर है।
बताया जा रहा है कि अभिनव अब कुछ साथियों के साथ मिलकर कुछ नया करने जा रहे हैं। एक अलग रास्ता, एक नई शुरुआत। हालाँकि, कुछ अटकलें यह भी हैं कि लल्लनटॉप के अंदरूनी मतभेद और विचारों के टकराव ने भी इस फैसले को जन्म दिया।
सौरभ द्विवेदी के बाद अगर किसी चेहरे ने लल्लनटॉप को ज़मीन से जोड़ा और भरोसेमंद पत्रकारिता की मिसाल पेश की, तो वो अभिनव पांडेय ही थे। अभिनव को महाकुंभ के कवरेज से लोग याद करते हैं।
सूचना है कि अभिनव को मनाने के सारी कोशिश नाकाम रही है। हालांकि अभिनव ने इस मामले में अभी तक कुछ कहीं भी नहीं कहा है।