Latest Newsराष्ट्रीय खबर

उत्तरकाशी में बादल फटने से आई भीषण बाढ़, धराली गांव में तबाही, 130 से अधिक लोगों का रेस्क्यू

Cloudburst causes massive flood in Uttarkashi, destruction in Dharali village, more than 130 people rescued

उत्तरकाशी (उत्तराखंड), 6 अगस्त 2025 – उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सोमवार देर रात धराली गांव में बादल फटने से अचानक आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। दर्जनों मकान बाढ़ की चपेट में आकर बह गए हैं और गांव का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है।

दर्जनों घर बह गए, गांव में मचा हाहाकार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 2 बजे तेज बारिश के बाद अचानक बाढ़ का रुख धराली गांव की ओर हुआ, जिससे वहां दर्जनों घर पूरी तरह से नष्ट हो गए। भारी जलप्रवाह और मलबे के कारण गांव में बिजली और संचार व्यवस्था भी ठप हो गई है।

130 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया

भारतीय सेना, ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस), NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की संयुक्त टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं। अब तक 130 से अधिक ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि अन्य की खोजबीन जारी है।


Read more: नई दिल्ली: रेपो रेट में बदलाव नहीं, सस्ते लोन और कम EMI के लिए अभी करना होगा इंतज़ार


राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर

प्रशासन ने घटना को गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित करते हुए आपातकालीन सहायता बढ़ा दी है। हेलीकॉप्टर, स्निफर डॉग्स और ड्रोन की मदद से लापता लोगों की तलाश जारी है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में भोजन, दवा और सुरक्षित आश्रय की व्यवस्था की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने हालात का लिया जायज़ा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावित परिवारों के लिए मुआवज़े और पुनर्वास की घोषणा भी की है।


उत्तरकाशी बाढ़: मुख्य तथ्य एक नजर में

बिंदु विवरण
आपदा का कारण बादल फटना और अचानक बाढ़
प्रभावित गांव धराली (उत्तरकाशी)
क्षति दर्जनों घर बह गए
रेस्क्यू 130+ लोग सुरक्षित
राहत कार्य सेना, ITBP, NDRF, SDRF द्वारा
वर्तमान स्थिति राहत-बचाव जारी

Pragati Gupta

प्रगति गुप्ता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर कर चुकी हैं। इसके अलावा इन्हें साहित्य में रुचि है और कविताएँ लिखने का भी शौक है। वर्तमान में प्रगति जनस्वराज हिन्दी के संपादक के तौर पर काम कर रहीं हैं।

Don't try, this is illigal.