Gorakhpur NewsLatest News

प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता: राजभवन लखनऊ के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय की टीम रवाना

न्यूज डेस्क (प्रेम शंकर पांडेय) : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन, लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में गोरखपुर विश्वविद्यालय की 16 सदस्यीय टीम को भाग लेने के लिए शुक्रवार को रवाना किया गया। इस प्रतियोगिता में गोरखपुर विश्वविद्यालय का नेतृत्व करते हुए छात्र-छात्राएं नाटक और भाषण प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Read Also: IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड को झटका, मैट हेनरी कंधे की चोट के कारण फाइनल में खेलने पर संशय

टीम में वैदेहीशरण, तनीषा यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, लाभांश गुप्ता, कलश कुमारी, कनक कुमारी, आशीर्वाद श्रीवास्तव, गर्विता राय, सुधांशु, सक्षम, सिद्धि पांडे, संध्या और आदर्श जैसे छात्र शामिल हैं। इस मौके पर गोरखपुर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति ने टीम को शुभकामनाएं दी और आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर दिव्यारानी सिंह और टीम मैनेजर डॉ. हर्षवर्धन सिंह भी उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, जिसकी अध्यक्षता माननीय कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी।

जनस्वराज हिंदी के व्हाट्सएप्प ग्रुप में जुडने के लिए क्लिक करें:
https://chat.whatsapp.com/DuMQ0U5z85a0bIgrUgUMlU

PREM SHANKAR PANDEY

प्रेमशंकर पांडेय काे पत्रकारिता में 8 वर्षों का अनुभव है। इन्हें सभी क्षेत्र की खबरें लिखने का तरीका मालूम है।

Don't try, this is illigal.