Kushinagar NewsLatest News

कुशीनगर: तमकुहीराज में बिना मान्यता वाले निजी विद्यालय पर एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, स्कूल सील, बच्चे घर भेजे गए

Kushinagar: SDM takes big action against unrecognized private school in Tamkuhiraj, school sealed, children sent home

कुशीनगर (तमकुहीराज) – ज़िला प्रशासन ने बिना मान्यता संचालित निजी स्कूलों पर सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को तमकुहीराज के सपही गांव स्थित राजेन्द्र सिंह मेमोरियल एकेडमी को सील कर दिया। एसडीएम आकांक्षा मिश्रा और खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) सुधीर कुमार के नेतृत्व में टीम ने अचानक निरीक्षण किया, जिसमें स्कूल के पास मान्यता और जरूरी दस्तावेज न होने पर यह कार्रवाई की गई।

निरीक्षण में खुली पोल, संचालक नहीं दिखा सके दस्तावेज

जांच के दौरान टीम ने स्कूल संचालक से मान्यता प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक कागजात मांगे, लेकिन वह कोई भी वैध प्रपत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद प्रशासन ने तत्काल विद्यालय को सील कर दिया और पढ़ रहे बच्चों को घर भेज दिया। साथ ही, उन्हें पास के परिषदीय विद्यालय में नामांकन कराने की सलाह दी गई।

एसडीएम की चेतावनी – दोबारा खोला तो होगी एफआईआर

एसडीएम आकांक्षा मिश्रा ने स्पष्ट किया कि बिना मान्यता के स्कूल चलाना गंभीर अपराध है। यदि संचालक ने दोबारा ऐसा करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा, “जिले में अवैध स्कूलों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।”


Read more: कुशीनगर: भव्य जनपद स्तरीय तिरंगा मेला, 8 लाख झंडों के वितरण से हर घर में लहराएगा तिरंगा


शिक्षा विभाग और प्रशासन का संयुक्त अभियान

शिक्षा विभाग और तहसील प्रशासन संयुक्त रूप से ऐसे स्कूलों की सूची तैयार कर रहा है जो बिना मान्यता के चल रहे हैं। इनकी जल्द जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन पहले भी निर्देश जारी कर कई अवैध विद्यालय बंद करा चुका है, लेकिन कुछ संस्थान अब भी चोरी-छिपे संचालन कर रहे थे।

BEO की कार्यशैली पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों ने BEO तमकुहीराज सुधीर कुमार की कार्यशैली पर नाराज़गी जताई है। आरोप है कि वह फोन कॉल रिसीव नहीं करते और कार्रवाई की जानकारी सार्वजनिक नहीं करते। पिछले महीने उजरनाथ और पगरा पड़री में भी तीन निजी स्कूलों की जांच हुई थी, लेकिन उनके खिलाफ हुई कार्रवाई का ब्यौरा आज तक सामने नहीं आया।

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/DuMQ0U5z85a0bIgrUgUMlU

Pragati Gupta

प्रगति गुप्ता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर कर चुकी हैं। इसके अलावा इन्हें साहित्य में रुचि है और कविताएँ लिखने का भी शौक है। वर्तमान में प्रगति जनस्वराज हिन्दी के संपादक के तौर पर काम कर रहीं हैं।

Don't try, this is illigal.