Kushinagar NewsLatest News

कुशीनगर: एआरटीओ का स्कूली वाहनों पर बड़ा अभियान ,16 वाहन अनफिट, 203 चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण

Kushinagar: ARTO's big campaign on school vehicles, 16 vehicles unfit, health check of 203 drivers

कुशीनगर समाचार: जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर एआरटीओ कुशीनगर मो. अजीम के नेतृत्व में स्कूली वाहनों की फिटनेस और चालकों के स्वास्थ्य की जांच के लिए विशेष कैम्प आयोजित किया गया। इस अभियान के दौरान कुल 203 स्कूली वाहनों का तकनीकी निरीक्षण किया गया, जिसमें 187 वाहन फिट पाए गए जबकि 16 वाहन अनफिट घोषित किए गए।

कहां-कहां लगे कैम्प

किसान डिग्री कॉलेज, पैकौली, हाटा — सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
पावानगर महावीर इंटर कॉलेज, फाजिलनगर — दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक

इन दोनों स्थानों पर एक ही दिन में कैम्प आयोजित कर वाहनों और चालकों की व्यापक जांच की गई।

स्कूली वाहनों की तकनीकी जांच

वाहनों की फिटनेस जांच राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना, कुशीनगर के मोटर मैकेनिक पियूषकान्त सिंह, अमित चौहान, रंजीत कुमार और नफीश अहमद द्वारा की गई।

  • 187 वाहन सुरक्षा मानकों के अनुरूप पाए गए।

  • 16 वाहन मानक के अनुरूप नहीं पाए गए।

इन अनफिट वाहनों को लेकर एआरटीओ ने संबंधित स्कूल प्रबंधक और प्राचार्यों को 15 दिन के भीतर वाहन सुधारकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।


Read more: गोरखपुर: खोपापार गांव में युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या, शादी तय होने से पहले मचा कोहराम


चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण

कुल 203 स्कूली वाहन चालकों और परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी इस शिविर में कराया गया।

परीक्षण टीम में शामिल थे:

  • डॉ. स्नेहा कुमार (नेत्र सर्जन)

  • डॉ. अतिम आलम (ईएनटी विशेषज्ञ)

  • डॉ. प्रेम नारायण, डॉ. बेद (जनरल स्वास्थ्य)

  • ऑप्टोमेट्रिस्ट सतीश कुशवाहा, विवेक नारायण तिवारी

  • ऑडियोलॉजिस्ट अनुपम, विजेंद्र यादव

  • अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ

नेत्र परीक्षण, ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट और श्रवण क्षमता की जांच की गई और सभी चालकों को स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए गए।

प्रशासन की सख्ती

एआरटीओ मो. अजीम ने साफ कहा है:

  • जनपद में चलने वाले सभी स्कूली वाहन केवल मानक के अनुरूप फिटनेस प्रमाणपत्र के साथ ही संचालित हों।

  • किसी भी वाहन को अगर मानकों के विपरीत पाया गया, तो नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान में परिवहन विभाग के अधिकारी बलवन्त सिंह, यात्रीकर अधिकारी रंजीत कुमार वर्मा, लिपिक रमेश मिश्रा, रामसूरत और प्रवर्तन दल सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/DuMQ0U5z85a0bIgrUgUMlU

Pragati Gupta

प्रगति गुप्ता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर कर चुकी हैं। इसके अलावा इन्हें साहित्य में रुचि है और कविताएँ लिखने का भी शौक है। वर्तमान में प्रगति जनस्वराज हिन्दी के संपादक के तौर पर काम कर रहीं हैं।

Don't try, this is illigal.