Latest Newsस्वास्थ्य

HMPV : जानिये भारत में कितने हैं HMPV के मामले और क्या है बचाव के उपाय

HMPV: Know how many cases of HMPV are there in India and what are the preventive measures.

HMVP(शशांक पाण्डेय ):HMPV भारत में भी फ़ैल  रहा है। अबतक भारत में इसके करीब 8 मामले सामने आ चुके हैं जिसमे सभी बच्चे शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो देखकर लोग परेशान हैं।

चीन से कोरोना के पूरे विश्व में फैलने के बाद के एचएमपीवी वायरस ने लोगों के चिंता बचा दी है। लोगों का मानना है कि चीन का ये नया वायरस फिर से कोविड जैसी स्थिति ला सकता है।
गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक पल्मोनोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. राजीव उत्तम ने इससे बचने के उपाय बताए।डॉक्टर राजीव उत्तम कहते हैं कि भले ही एचएमपीवी उतना संक्रामक नहीं है, लेकिन भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस के संक्रमण को रोकने या फैलने से रोकने के लिए सावधानियां वही हैं जो कोविड-19 समेत किसी भी रेस्पिरेटरी वायरस के लिए होती हैं।
हालांकि इसका संक्रमण अधिकतर खुद तक ही सीमित होता है और केवल 1% मामले ही गंभीर होते हैं, लेकिन अलर्ट रहने में ही भलाई है। यह बच्चों में गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है, खासकर बहुत छोटे बच्चे, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों या कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में खतरा ज्यादा है।
* फेस मास्क लगाएं*
डॉक्टर ने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर फेस मास्क का उपयोग करने के लिए कहा। यहां तक कि एक साधारण नीला मास्क भी संक्रमण के खतरे को कम कर सकता है। यदि आपको सर्दी या खांसी है, तो खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को टिशू या रूमाल से ढक लें।
बीमार होने पर न जाएं बाहर
यदि आप बीमार महसूस कर रहे हैं तो भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। खतरे को कम करने के लिए हेल्दी लोगों के पास न जाएं और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। साथ ही स्वस्थ लोग भी बीमार व्यक्तियों से बातचीत करते समय थोड़ी दूरी बनाए रखें।

बीमार होने पर क्या करें
हाइड्रेटेड रहने और पर्याप्त तरल पदार्थ लेने से आपको ठीक होने में मदद मिल सकती है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए, टिश्यू का एक से अधिक बार उपयोग न करें और उनको सही तरीके से नष्ट करें। अपनी आंखों, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे आपके हाथों से वायरस फैल सकता है। अपने हाथ को साबुन और पानी या हैंड सैनिटाइजर से धोना याद रखें।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
हालांकि भारत सरकार और हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि यह वायरस कोई नया नहीं है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है। लेकिन फिर भी कोई राज्य एहतियात और तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसलिए यूपी सरकार भी पूरी तरह अलर्ट है और आपको भी अलर्ट रहना चाहिए
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने चीन में ह्युमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के प्रसार की गंभीरता को नकारते हुए कहा कि अस्पताल में मरीजों की संख्या पिछले साल की तुलना में कम है। HMPV, RSV और इन्फ्लूएंजा सर्दियों में सामान्य होते हैं और कोई इमरजेंसी घोषित नहीं की गई है।

Pragati Gupta

प्रगति गुप्ता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर कर चुकी हैं। इसके अलावा इन्हें साहित्य में रुचि है और कविताएँ लिखने का भी शौक है। वर्तमान में प्रगति जनस्वराज हिन्दी के संपादक के तौर पर काम कर रहीं हैं।

Don't try, this is illigal.