Gorakhpur News: मनु तिवारी सहायक वैज्ञानिक चयनित, लोगों में हर्ष

गोरखपुर (अनुराग मिश्र): गोरखपुर के सूरजकुंड का रहने वाले मनु तिवारी का भाभा एटॉमिक रिसर्च में वैज्ञानिक सहायक पद पर हुआ है। मनु के चयन के बाद परिवार के सदस्यों के साथ ही अन्य लोगों में ख़ुशी का माहौल है।
इनकी प्रारंभिक पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर बक्की बाग़ से हुई है। पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने के बाद मनु ने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग कंप्लीट किया।
इसके अलावा मनु तिवारी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बाल स्वयंसेवक हैं और विभिन्न दायित्वों का निर्वहन सकुशल कर चुके है।
भाभा में सहायक वैज्ञानिक का चयन होने से पहले पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के कनिष्ठ अभियंता पद पर एवं ISRO में टेक्नीशियन ग्रेड B पर चयन हुआ। लेकिन पुनः सहायक वैज्ञानिक पद पर चयन होने के बाद मनु ने इसे चुना।
इनके इस सफलता पर सूरजकुंड धाम जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता, सचिन शीतल मिश्र, महामंत्री मुके, अजीत जैन, एवं दिव्या प्रताप सिंह सहित शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी है ।