DDU Gorakhpur University के हिंदी एवं पत्रकारिता विभाग ने किया पौधरोपण

Gorakhpur News (Arun Rai): शुक्रवार को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में ‘पौधरोपण जन अभियान’ के अंतर्गत हिंदी एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा पौधरोपण किया गया।
विभाग द्वारा पौधरोपण कर वृक्षों के महत्व एवं उनके संरक्षण के महत्ता के विषय पर जागरूक किया गया। हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक त्यागी ने कहा कि वृक्ष हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं। वृक्ष ही है जो प्रदूषण को कम करते हैं और हमें जीने के लिए ऑक्सीजन देते हैं। जिससे आने वाली पीढियों का जीवन सुरक्षित रहता है।
पत्रकारिता विभाग के समन्वयक राजेश मल्ल ने कहा कि हमें सतत विकास पर ध्यान देना पड़ेगा ताकि आने वाली पीढ़ियों को हम स्वच्छ हवा और बेहतर वातावरण प्रदान कर सकें।
इस दौरान पीपल, आम, पाकड़, नीम, बकैन, छितवन, अमरूद, मौलश्री, जामुन आदि के पौधों का रोपण किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग के समन्वयक प्रो. राजेश मल्ल, सहायक समन्वयक डॉ. रामनरेश राम, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. रजनीश कुमार चतुर्वेदी, डॉ. नरगिस बानो तथा विद्यार्थीगण इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाए ।