Latest Newsमीडिया जगत
दैनिक भास्कर और भारत एकता टाइम्स ने गाजीपुर की हूबहू खबर छाप दी, देखिये पेपर कटिंग

News Desk (Chandan Sharma): उत्तर प्रदेश में डिजिटल एप्प पर न्यूज़ देने के मामले में अग्रणी दैनिक भास्कर समूह का दैनिक अख़बार और भारत एकता टाइम्स ने 5 जुलाई को हूबहू एक खबर छाप दी. खबर गाजीपुर जनपद की है. खबर पढ़ने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रेस विज्ञप्ति मिलने के बाद किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है. इस खबर में हैडिंग परिवर्तन के अलावा दैनिक भास्कर में खबर की कुछ लाइनें काट दी गईं हैं. इसके अलावा पूरी खबर हूबहू छापी गई है. देखिये निचे दोनों की कटिंग–

