Kashmir News: दहेज के लिए हत्या: रामनगर की शालू की दर्दनाक कहानी

News Desk (Sanjana): जम्मू-कश्मीर के रामनगर से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ दहेज लोभियों ने एक और बेटी की जिंदगी छीन ली। 27 वर्षीय शालू की शादी बड़े अरमानों और उम्मीदों के साथ हुई थी, लेकिन उसकी जिंदगी ससुराल की दहलीज पर ही खत्म हो गई।
ससुराल में दहेज को लेकर अत्याचार
शालू के मायके वालों के अनुसार, शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। रोजाना ताने, मारपीट और मानसिक शोषण शालू की जिंदगी का हिस्सा बन गया। आखिरकार, दहेज की भूख ने उसे निगल लिया। शालू की मौत संदिग्ध हालात में हुई, और मायके वालों ने सीधे तौर पर ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।
Read Also: गोरखपुर: खोपापार गांव में युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या, शादी तय होने से पहले मचा कोहराम
ससुराल के आंगन में ही किया अंतिम संस्कार
जब शालू की मौत की खबर उसके मायके वालों को मिली, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गुस्से और आक्रोश में डूबे परिजन शालू के ससुराल पहुंचे और जो कुछ दहेज में दिया था – पलंग, सोफा, बर्तन – सब इकट्ठा कर चिता बनाई। फिर, उन्होंने ससुराल के आंगन में ही शालू का अंतिम संस्कार कर दिया।
इस अभूतपूर्व विरोध प्रदर्शन को देखने के लिए पूरे गांव की भीड़ जमा हो गई। यह दृश्य हर किसी के रोंगटे खड़े कर देने वाला था।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ससुराल वालों को हिरासत में लिया गया है। शालू के परिजनों की तहरीर पर मामले की गहन जांच जारी है।