Cricket Record : स्मृति मंधाना का नया रिकॉर्ड , सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बनीं
Cricket Record: Smriti Mandhana's new record, became the fastest woman cricr to score four thousand runs.kete
Sport Desk (सुधांशु सिंह) : भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़कर चार हजार रन बनाने वाली विश्व की 15वीं और भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर होने का गौरव हासिल किया है।
भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना पिछले दिनों से अच्छे फार्म में नजर आ रही है। लगातार वो एक के वाद एक जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है l स्मृति मंधाना ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए आयरलैंड के खिलाफ 29 गेंदों में 41 रन बनाकर अपने नाम यह उपलब्धि दर्ज किया है। स्मृति मंधाना महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उनकी इस पारी ने भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ जबरदस्त शुरुवात दिलाई जिससे भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की।
वर्तमान में कि स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है। बीसीसीआई ने स्मृति के इस उपलब्धि पर बधाई दिया है।