Gorakhpur News : तुम भाजपा में हो तुम्हारी क्या औक़ात है? की धमकी के बाद भाजपा नेता ने दर्ज कराई एफआईआर
News Desk (चन्दन शर्मा) : गोरखपुर में एम्स क्षेत्र के भाजपा नेता को घेरकर हमला करने के कोशिश और धमकी देने का मामला सामने आया है। भाजपा नेता को बचने के लिए थाना भागना पड़ा।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी रविंद्र यादव, उनकी पत्नी अंजली व एक अज्ञात पर केस दर्ज किया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
भैरोपुर निवासी देवेंद्र पासवान ने पुलिस को बताया है कि वह भाजपा के वार्ड नंबर एक के सेक्टर संयोजक है और पार्षद प्रत्याशी भी रहे हैं। करीब एक माह पूर्व क्षेत्र के रामकेश व हरिश्चन्द शाही, अनिल रावत व अंजली सिंह की जमीन क्रय-विक्रय को लेकर दोनों पक्षों के बीच में विवाद को लेकर समझौता हुआ था। जिसको लेकर अंजली सिंह व रामकेश, हरिश्चन्द शाही व अनिल रावत के बीच में रजिस्ट्री कराने की बात हुई थी।
7 जनवरी को 2 बजे फोन आया और फोन कट हो गया। इमरजेंसी समझ कर फोन किया जिस पर अंजली सिंह के पति रविंद्र यादव ने फोन उठाते ही जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए, गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।
फिर 25 जनवरी को भैरोपुर हनुमान मंदिर के पास गोलबंद होकर मेरे ऊपर प्राणघातक हमला करने का प्रयास करने लगे।
भागकर एम्स थाने में अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। घटना की फुटेज मंदिर के सीसीटीवी में कैद है। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
देखिए एफआईआर की कॉपी
