आजमगढ़: नगर पंचायत उनवल में आयोजित आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप 2025: खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
Azamgarh: Arm Wrestling Championship 2025 organized in Nagar Panchayat Unwal: Players showed their strength
आजमगढ़: नगर पंचायत उनवल में आयोजित अभि फिटनेस जिम प्रजेंट आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2025 में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता बाबू रामपाल सिंह के हाता में संपन्न हुई, जहां क्षेत्रभर से आए खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्ग में शक्ति और जोश का प्रदर्शन किया।
विभिन्न भार वर्गों के परिणाम
-
55 किग्रा भार वर्ग – प्रथम स्थान: आर्यन सिंह, द्वितीय स्थान: विकास यादव
-
65 किग्रा भार वर्ग – प्रथम स्थान: फहद, द्वितीय स्थान: अजीत राजभर
-
75 किग्रा भार वर्ग – प्रथम स्थान: फहद, द्वितीय स्थान: फरमान
जीतने वाले खिलाड़ियों को कमेटी की ओर से कैश प्राइज, शील्ड और हेल्थ सप्लीमेंट्स देकर सम्मानित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों का सम्मान
सम्मान समारोह के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले पहलवानों को भी मंच पर सम्मानित किया गया।
-
अंशिका यादव – हांगकांग और अमेरिका में गोल्ड मेडल विजेता
-
आदित्य गुप्ता – विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के विजेता
-
वंदना यादव – अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय परचम लहराने वाली
इन खिलाड़ियों को दूसरे देशों में जाकर भारत का गौरव बढ़ाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
आयोजन समिति और मुख्य अतिथि
इस भव्य चैंपियनशिप के मुख्य आयोजक थे – अभिषेक राजभर और विवेक राजभर।
वहीं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे –
-
दिनेश साहनी
-
बुद्धिसागर पांडेय
-
कोच श्यामपाल
-
पहलवान चंद्रपाल
-
हरिलाल
कार्यक्रम के संचालन व सहयोग में रणविजय यादव, विग्नेश राजभर, समीर, रोशन विश्वकर्मा, शुभम, अंकित, शिवम, आकाश राजकमल समेत कई अन्य युवा सक्रिय रूप से शामिल रहे।
Read more: कुशीनगर: नीट परीक्षा 2025 में चयनित चौरीचौरा के राज जायसवाल को मिला सम्मान
उनवल में फिटनेस और खेलों को मिला बढ़ावा
यह आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाने का मंच बनी, बल्कि युवाओं को फिटनेस और खेलों के प्रति जागरूक करने का भी एक बड़ा प्रयास साबित हुई। आयोजकों का कहना है कि इस तरह की प्रतियोगिताएं भविष्य में भी लगातार कराई जाएंगी ताकि ग्रामीण और नगर स्तर पर छुपी हुई प्रतिभाओं को अवसर मिल सके।