Latest News

चेकिंग के दौरान ग़हमर पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब

सेवराई। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने यूपी-बिहार बॉर्डर पर एक ट्रैक्टर से 14 पेटी 8PM अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर अपराध और अपराधियों तथा अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी जमानियां के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा और कांस्टेबल संजय मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर गहमर बारा मेन रोड पर चेकिंग अभियान चलाया।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रैक्टर को रोका जिसमें मिक्चर मशीन के साथ 14 पेटी 8PM अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी श्रीनिवास यादव (32) को गिरफ्तार कर लिया। श्रीनिवास यादव महेंद्र यादव का पुत्र है और ग्राम आरी पहाड़पुर, पोस्ट सीतापट्टी, थाना करंडा, जनपद गाजीपुर का रहने वाला है।

इस संबंध में थाना गहमर पर मुकदमा अपराध संख्या 159/25 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाही की जा रही है। शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के प्रयासों का हिस्सा है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ग़हमर शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब ट्रैक्टर में छिपा कर एक अभियुक्त बिहार जाने की फिराक में था।चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।आगे विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Don't try, this is illigal.