सर सैयद डे के मौके पर आगाज़ एकेडमी का भव्य उद्घाटन, आई आर एस सायमा खान ने फीता काट कर किया उदघाटन







…शिक्षा ही वह दीपक है जो अंधकारमय जीवन को रोशन करती है — सायमा खान….
सेवराई। तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर में आज एक नई शैक्षिक क्रांति का आगाज़ हुआ। स्थानीय युवाओं को एएमयू/जामिया/बीएचयू/नवोदय में कक्षा 9 और 11 स्कूल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए समर्पित ‘आगाज़ एकेडमी’ का उद्घाटन समारोह सर सैयद डे के मौके पर धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) की प्रतिष्ठित अधिकारी सायमा खान ने शिरकत की, जिनकी उपस्थिति ने पूरे आयोजन को प्रेरणादायक बनाया।जनपद गाजीपुर के दिलदारनगर एक महत्वपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र है और पारंपरिक रूप से कमसार परगना का हिस्सा रहा है। वहां शिक्षा के प्रसार की यह पहल स्थानीय समुदाय के लिए वरदान साबित होने वाली है। आगाज़ एकेडमी का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करना है।उद्घाटन समारोह 11 बजे दिन में एस के बी एम डिग्री कालेज के परिसर में शुरू हुआ, जिसमें शिक्षाविद् और सैकड़ों ग्रामीण युवा उपस्थित थे। मुख्य अतिथि IRS सायमा खान ने रिबन काटकर एकेडमी का औपचारिक उद्घाटन किया। अपने संबोधन में सायमा खान ने कहा, “शिक्षा ही वह दीपक है जो अंधकारमय जीवन को रोशन करती है। आगाज़ एकेडमी जैसे प्रयास ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। मैं सभी युवाओं से अपील करती हूं कि मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ वे अपने सपनों को साकार करें। उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी साझा की, जो सामाजिक बाधाओं से जूझते हुए शीर्ष पर पहुंचीं, जिससे उपस्थित युवाओं में उत्साह का संचार हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज शाहिद खान के कुरान की तिलावत से हुई, इसके बाद बशीर खान महिला महाविद्यालय की छात्रा गुलनाज ने नात शरीफ पेश की। उसके बाद एकेडमी के संस्थापक सदस्यों ने मुख्यातिथि का गुलपोशी और साल भेट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। सर सैयद डे के मौके पर उनकी जिंदगी पर रौशन डालने का काम वाराणसी से आए डाक्टर दीवान तनवीर खान अलीग ने अपने बेहतर अंदाज में पेश किया।
बारा इंटर कालेज के पूर्व प्रबंधक जनाब सरफुद्दीन साहब ने पढ़ाई के साथ साथ कैरियर गाइडेंस पर अपनी वक्तव्य पेश किया।
एकेडमी के संस्थापक गुलाम मजहर खान ने अपने भाषण में बताया कि एकेडमी में आधुनिक शिक्षण विधियां अपनाई जाएंगी, जिसमें ऑनलाइन संसाधन, विशेषज्ञ लेक्चर जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग का प्रावधान किया गया है। समारोह में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें एस के बी एम डिग्री कालेज की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शीर्षक पर एक लघु नाटक प्रस्तुत किया।
वक्ताओं में जमाल जन्नत खान,इमरान खान प्रधान प्रत्याशी उसीया ने भी अपनी बात रखी। एकेडमी के सदस्यों में से तौकीर खान ने भी अपनी बात रखी। वोट फॉर थैंक्स मुम्बई से चलकर आए आसिफ खान साहब ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजुमन इसलाह मुस्लिम राजपूत कमसार ओ बार के नायब सदर जनाब इकबाल खान उसीया ने की
प्रोग्राम का संचालन डाक्टर मतीन खान ने किया और एकेडमी के सारे बुनियादी बातों को अभिभावक तक पहुंचाया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से एकेडमी के सदस्यों में सरफुद्दीन खान बारा,हाजी शौकत खान मिर्चा, जावेद खान उसीया,आजाद खान मिर्चा,जमाल जन्नत बारा,सरफराज खान जबूरना ,आसिफ खान उसीया,सलाम खान मिर्चा, सेराज खान उसीया व सैकड़ों छात्र और छात्राएं और उनके अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का अंत एएमयू तराना और राष्ट्रीय गीत से हुई।