Latest News

सड़क हादसे में इलाज के दौरान सैफ की मौत,परिजनों सहित गांव में शोक

 

 

सेवराई। दिलदारनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक सड़क हादसे में 33 वर्षीय युवक मोहम्मद सैफ खान की मौत हो गई। दिलदारनगर-भदौरा नहर मार्ग पर उसीया मिनी स्टेडियम के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में यह दुर्घटना हुई। हादसे में एक अन्य युवक अवधेश राम गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसीया गांव निवासी मोहम्मद सैफ खान अपनी बाइक से भदौरा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान, हसनपुरा निवासी अवधेश राम भदौरा से दिलदारनगर की तरफ आ रहे थे। उसीया मिनी स्टेडियम से पूरब बसवाड़ के पास दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अवधेश राम को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी भदौरा से रेफर कर दिया गया। मोहम्मद सैफ खान को दिलदारनगर के एक निजी अस्पताल से वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

मृतक मोहम्मद सैफ खान अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके पिता हसनैन उर्फ लड्डू खान कोलफील्ड से सेवानिवृत्त हैं। उनके बड़े भाई एहसान खान कपड़े की दुकान चलाते हैं, जबकि सबसे छोटे भाई अजमल खान सऊदी अरब में कार्यरत हैं। सैफ का विवाह पांच वर्ष पूर्व रकसहा गांव की नर्गिस खातून से हुआ था और उनकी दो वर्षीय एक बेटी सनाया है। वहीं पत्नी नर्गिस की रो-रो कर बुरा हाल है, वह विशुद्ध पड़ी हुई है। सैफ के आकस्मिक निधन से परिवार और गांव में गहरा शोक है।

Don't try, this is illigal.