Latest Newsमनोरंजन

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को गोली लगने की पूरी कहानी ये है

न्यूज़ डेस्क (प्रगति गुप्ता): मंगलवार की सुबह बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के पैर में ख़ुद के बन्दूक से गोली लग गई। डॉक्टर ने गोली को निकाल दिया है और गोविंदा आईसीयू में डॉक्टरों के निगरानी में सुरक्षित हैं।

बॉलीवुड की कॉमेडी फ़िल्मों के चर्चित अभिनेता, 90 के दशक के सुपरस्टार गोविन्दा के चाहने वालो की कमी नही है। अभिनेता गोविन्दा के साथ अचानक  हुए एक हादसे से उनके फैंस की चिंताओ को बढ़ा दिया।

एक्टर गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने ANI से बातचीत में घटना बताया कि कि सुबह करीब 5 बजे गोविंदा कोलकत्ता जाने के लिए तैयार हो रहे थे और अप‌नी लाइसेंस बन्दुक को अलमारी में रख रहे थे कि अचानक उनके हाथो से  रिवॉल्वर गिर गई और गोली चल गई जिसके कारण वे जख्मी हो गए।गोली एक्टर के पैर में लगी, उसके बाद तुरन्त उन्हें मुम्बई के जुहू में स्थित कीर्ति केयर में अस्पताल में भर्ती किया गया।

डाक्टर्स के द्वारा ओपरेशन कर गोली निकाल दिया गया है लेकिन अभी अभिनेता को 24 घंटे ICU में रखा जाएगा। इसी बीच गोविन्दा ने हालत में सुधार होने के बाद ऑडियो शेयर करते हुए फैंस की  चिन्ता को भी दूर किया । उन्होने अपने स्वास्थ्य पर अपडेट देते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने अपने आडियो में कहा कि “नमस्कार, प्रणाम मैं हूँ गोविंदा आप सबके आर्शीवाद और माता पिता के आर्शीवाद और गुरु की कृपा से जो गोली लगी थी, अब वह निकल गई है। मैं अपने डॉक्टर अग्रवाल जी का और आप सबकी दुवाओं के लिए बहुत धन्यवाद देता हूँ।”

पुलिस ने अभी तक गोविंदा इस मामले पर बयान नहीं दर्ज किया है क्योकि अभी गोविंदा कोई बयान देने के हालत में नहीं हैं।

Chandan Sharma

चन्दन शर्मा पत्रकार (Chandan Sharma Journalist) पिछले 10 सालों से मीडिया में एक्टिव हैं। उन्होंने खबर हलचल न्यूज के साथ काम करना शुरू किया और बाद में "द सर्जिकल न्यूज" नामक अपना खुद का समाचार पोर्टल और यूट्यूब चैनल शुरू किया। द सर्जिकल न्यूज का 5 साल तक सफलतापूर्वक संचालन किया। डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय पत्रकारिता में स्नातकोत्तर के दौरान शुरू हुए "जन स्वराज हिंदी" के संस्थापक सदस्य हैं। पत्रकारिता में परास्नातक चंदन शर्मा को डिजिटल न्यूज़, टेक्नॉलॉजी, ग्रामीण रिपोर्टिंग, रिसर्च पत्रकारिता, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीतिक समाचार और वायरल न्यूज में दिलचस्पी है।

Don't try, this is illigal.