लखनऊ:- मोहानलालगंज थाना क्षेत्र के जबरौली गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 32 वर्षीय विष्णेश ने शनिवार देर रात अपने बुजुर्ग माता-पिता जगदीश (70) और शिवप्यारी (68) की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
शनिवार रात 32 वर्षीय विष्णेश ने अपने बुजुर्ग माता-पिता की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया……….
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना के वक्त आरोपी की पत्नी जोर-जोर से चीख रही थी। एक गवाह ने बताया, “हम उसकी आवाज सुनकर दौड़े, लेकिन जब तक पहुंचे, विष्णेश अपने माता-पिता को मार चुका था और भाग गया था।”
अतिरिक्त डीसीपी अमित कुमावत के अनुसार, जगदीश के छोटे बेटे गोलू की हाल ही में सगाई हुई थी, और 10 दिन पहले तिलक समारोह हुआ था। आर्थिक तंगी से जूझ रहे जगदीश ने गोलू की शादी के खर्चे के लिए जमीन बेचने की योजना बनाई थी, लेकिन विष्णेश इस फैसले का विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर शनिवार रात विवाद बढ़ा और देखते ही देखते हत्या तक पहुंच गया।
दक्षिण क्षेत्र के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है, और विष्णेश की तलाश के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस बीच, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विष्णेश को अपराध के बाद गली में भागते हुए देखा जा सकता है। पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है, लेकिन वारदात से पूरा गांव सदमे में है।
सलोनी विश्वकर्मा (Saloni Vishwakarma) दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहीं हैं। सलोनी को क्राइम, धर्म-शास्त्र की खबरों में रूचि है। इन्हें ब्लॉगिंग का भी शौक है।