Latest News

दिनदहाड़े चोरी होने से गांव व क्षेत्र में हड़कम्प

अजित कुमार सिंह

नगसर ।स्थानीय क्षेत्र के असाव गांव में मिर्जापुर निवासी कमलेश तिवारी पुत्र जनार्दन के घर बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े चोरी होने से क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है और क्षेत्रीय लोग डरे सहमे हुए है।
पीड़ित कमलेश ने बताया कि घरेलू कार्य से पत्नी बिहार गई हुई थी पुत्र पढ़ने गया था और पीड़ित खेत मे काम करने गया था दोपहर में खेत से काम करके लौटा तो दरवाजा का हूक निकला देख सन्न रह गया अंदर गया तो सब समान बिखरा हुआ था और बक्शा तोड़कर उसमे रखा हुआ हजारो के चांदी का गहना और लगभग दस हजार का नकदी गायब था जिसकी सूचना थाना में दे दिया हूँ।
नगसर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही मौका मुआयना किया गया और जल्दी ही चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।

Don't try, this is illigal.