Latest News

किसान नेता भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में किसानों ने ग्राम प्रधान की सहयोग से ड्रेन की कराई सफाई

सेवराई। तहसील क्षेत्र के पलिया गांव में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के सेवराई तहसील अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में क्षेत्रीय किसानों ने ग्राम प्रधान शिवशंकर राय व जन सहयोग से जेसीबी के जरिए ड्रेन की सफाई कराया। किसानो ने बताया कि करीब 6 गांव के दर्जनों किसानों की 500 बीघा की फसल जल भराव होने के खराब होने के कगार पर थी। ट्रेन की सफाई हो जाने के कारण किसानों ने चैन की सांस ली है। उन्होंने इसके लिए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सेवराई तहसील अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

गौरतलब हो कि किसान नेता भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में चिउटहा, पलिया, निरहू का पूरा, सरैला आदि गांव के दर्जनों किसानों की 500 बीघा की फसल जल भराव के कारण खराब होने की कगार पर थी जिसके लिए किसानों ने उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंप पर ड्रेन की सफाई करने की मांग किया था। लेकिन फसल नुकसान होने की दर से चिंतित किसानों ने ग्राम प्रधान व अन्य किसानों की जन सहयोग से जेसीबी लगाकर घंटे की मेहनत के बाद प्रारंभिक तौर पर ड्रेन की साफ सफाई शुरू कराई।

स्थानीय किसान जितेंद्र प्रजापति, आशीष सिंह, सनोज सिंह, सन्तोष राय, सुधीर राय, मंगरु यादव, राम दयाल पासवान, अजित, रामधिरिच यादव, शेषनाथ यादव, सुदामा राय आदि ने बताया कि करीब 10 वर्षों से ड्रेन की सफाई न होने के कारण लगातार यह समस्या बनी हुई थी। भानु प्रताप सिंह के द्वारा किए गए प्रयास के बाद ही ड्रेन की सफाई शुरू हो सका है। ग्राम प्रधान शिव शंकर राय ने मनरेगा के तहत ड्रेन की सफाई करने का आश्वासन दिया है।

Don't try, this is illigal.