किशोर पर जानलेवा हमलें के आरोपी को नगसर पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

अजित कुमार सिंह
नगसर। स्थानीय थाना पुलिस ने आज रविवार को बाइक पर सवार दो युवको के द्वारा तलवार लेकर लहराने इलाके में दहशत पैदा करने के साथ ही 16 वर्षीय किशोर पर जानलेवा हमलें के आरोपी उत्तम यादव निवासी नगसर नेवाजू राय को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही पुलिस ने हमले में प्रयुक्त तलवार को भी जप्त कर लिया है,पुलिस ने दबोचे गये आरोपी से कडी पूछताछ के बाद उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया,जहाँ कोर्ट ने आरोपों की गंम्भीरता को देखते हुए उसे चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेंज दिया।वहीं पुलिस ने इस मामलें फरार एक अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है।मालूम हो कि दो दिन पहले शाहिद खाँ उम्र 16 वर्ष निवासी नगसर नेवाजू राय अपने घर के बाहर रास्ते में खडा था,इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक जो हाथ में धारदार तलवार लेकर लहराते हुए जा रहे थड,उनकी बाइक किशोर से टकरा ग ई,जिससे नाखुश दोनों बाइक सवारों ने किशोर पर तलवार से हमला कर जख्मी कर दिया।
साथ ही दोनों युवकों ने शाहिद को लात घूंसो से जमकर मारपीट कर घायल कर दिया,जब किशोर ने शोर मचाना शुरू किया तो हमलावर खुद को पकडे जाने के डर से बाइक से तलवार लहराते हुए मौके से फरार हो गये थे।इसकी जब घायल की मां जुबैदा खातुन को हुई तो वह बेटे को लेकर सीधे नगसर हाल्ट थाना पहुंची,जहाँ उसने गाँव के ही दो युवकों उत्तम यादव और प्रितम यादव सहित दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था,तभी से आरोपी फरार चल रहा था।मालूम हो कि दबोचा गया आरोपी के उपर दो माह पहले भी बगल के ही गाँव के युवक पर पेचकस से हमलें का आरोप है।नगसर हाल्ट थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि हमलें के एक आरोपी को दबोचकर चालान कर हमलें में प्रयुक्त तलवार भी बरामद किया गया है,बताया शेष एक अन्य फरार आरोपी को भी दबोच लिया जाएगा ।