Latest News

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ गजाधर शर्मा गंगेश जी को “उद्भव साहित्य सम्मान” से सम्मानित

सेवराई। तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था उद्धव के तत्वावधान में विगत दिनों अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में गाजीपुर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ गजाधर शर्मा गंगेश जी को “उद्भव साहित्य सम्मान” से सम्मानित किया गया जिसमें सम्मान पत्र,अंगवस्त्रम एवं ₹5000 की धनराशि भेंट की गई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह जी थे कवि सम्मेलन की शुरुआत विभा सिंह के वाणी वंदना से हुई । मऊ से आये मनहर कवि डॉ कमलेश राय ने अपने भोजपुरी गीतों से कार्यक्रम को रससिक्त कर दिया । झगरू भैया वाराणसी ने मड़वे क वियाह और चुटकी भर सिंदूर से कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान किया इनके अतिरिक्त जितेंद्र मिश्र काका मऊ, विभासिंह मिर्जापुर हृदय नारायण हेहर बक्सर, बादशाह राही गाज़ीपुर, सुनील सुकुमार दामोदर दबंग उत्तम चौबे आदि कवियों ने काव्य पाठ किया । कवि सम्मेलन का संचालन युवा कवि कुमार प्रवीण ने किया। इस कवि सम्मेलन का आनंद श्रोता देर रात तक लेते रहे अंत में संस्था के सचिव डॉक्टर शंभू नाथ सिंह एवं अध्यक्ष आनंद कुशवाहा ने सबको धन्यवाद दिया । कवि सम्मेलन के मंच से कथाकार आनंद कुशवाहा का कहानी “संग्रह बुढ़ापे की लाठी” का विमोचन हुआ ।कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख जमानिया संतोष कुशवाहा धनंजय मौर्य रामेश्वर कुशवाहा गुलाम मजहर खान डॉक्टर शिव प्रताप सिंह इंद्रासन यादव नसीम राजा खान डॉक्टर सच्चिदानंद मोर्य, अजीत कुशवाहा योगेश त्रिपाठी आदि लोगों की उपस्थिति रही ।

Don't try, this is illigal.