Kushinagar NewsLatest News

कुशीनगर,तमकुहीराज: अपराध नियंत्रण के लिए हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे और 24 घंटे पिकेट बूथ

Kushinagar, Tamkuhiraj: High quality CCTV cameras and 24 hour picket booths for crime control

कुशीनगर: बिहार सीमा से लगे तमकुहीराज थाना क्षेत्र में अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। थाना प्रभारी शुशील कुमार शुक्ला के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर हाई क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

तमकुहीराज के प्रमुख स्थानों पर लगे हाई-टेक कैमरे

पुलिस ने जानकारी दी कि तमकुहीराज राज ओवरब्रिज, तरया चौराहा, चखनी चौराहा और सामौर सहित कई महत्वपूर्ण जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की सीधी निगरानी थाने से होगी, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

24 घंटे पुलिस निगरानी के लिए पिकेट बूथ

सीसीटीवी के साथ-साथ पुलिस ने इन संवेदनशील इलाकों पर पिकेट बूथ भी स्थापित किए हैं। इन बूथों पर पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे, ताकि अपराधियों को मौके पर ही रोका जा सके।


Read more: गोरखपुर: भारत केसरी पहलवान रामेश्वर ने बलिया के अर्जुन को चित कर जीता ₹1 लाख का इनाम – सिधुआपार विराट दंगल


अपराधियों पर कसेगा शिकंजा

तमकुहीराज थाना क्षेत्र बिहार सीमा से जुड़ा हुआ है, जहां शराब तस्करी, गौ तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियां होती रहती हैं। अक्सर अपराधी वारदात करने के बाद बिहार भाग जाते हैं। इसके अलावा, तमकुहीराज बाजार में बिहार और यूपी की गाड़ियों का जमावड़ा रहता है, जिससे छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं। नई व्यवस्था से इन गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

व्यापारियों ने पुलिस की पहल का किया स्वागत

व्यापार मंडल तमकुहीराज ने पुलिस की इस सख्त कार्रवाई का स्वागत किया है। अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, संजय गुप्ता, अवनीश पटेल, वली गुप्ता, राजेश गुप्ता, मेराज आलम और नंद गुप्ता समेत कई व्यापारियों ने पुलिस को धन्यवाद दिया और इसे व्यापारियों और आम जनता की सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/DuMQ0U5z85a0bIgrUgUMlU

Pragati Gupta

प्रगति गुप्ता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर कर चुकी हैं। इसके अलावा इन्हें साहित्य में रुचि है और कविताएँ लिखने का भी शौक है। वर्तमान में प्रगति जनस्वराज हिन्दी के संपादक के तौर पर काम कर रहीं हैं।

Don't try, this is illigal.