Kushinagar NewsLatest News
कुशीनगर: नीट परीक्षा 2025 में चयनित चौरीचौरा के राज जायसवाल को मिला सम्मान
Kushinagar: Raj Jaiswal of Chauri Chaura, selected in NEET exam 2025, got honor
चौरीचौरा (कुशीनगर): नगर पंचायत चौरीचौरा के वार्ड संख्या 15 निवासी व्यवसायी अजीत कुमार जायसवाल के पुत्र राज जायसवाल ने राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2025 में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
राज जायसवाल की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर नगर के पूर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता ने उनके आवास पर पहुँचकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज की मेहनत और लगन ने युवाओं के लिए प्रेरणा का काम किया है।
Read more: गोरखपुर: करुणेश पांडेय बने भारतीय जनता मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
राज जायसवाल का दाखिला कुशीनगर मेडिकल कॉलेज में हुआ है। उनकी सफलता से परिवार, रिश्तेदारों और नगरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।