Kushinagar NewsLatest News

कुशीनगर : जिला उद्योग बंधु बैठक, डीएम ने PNB बैंक को लगाई फटकार, सरकारी खाते होंगे शिफ्ट

Kushinagar: District Udyog Bandhu meeting, DM reprimands PNB Bank, government accounts will be shifted

कुशीनगर न्यूज – कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु एवं श्रम बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले के औद्योगिक विकास, बैंकिंग प्रगति, सड़क निर्माण, विद्युत आपूर्ति और उद्यमियों से जुड़ी समस्याओं की विस्तार से समीक्षा की गई।

डीएम ने PNB बैंक को चेताया – सभी सरकारी खाते होंगे शिफ्ट

बैठक के दौरान PNB बैंक की घोर लापरवाही सामने आई। मई माह से लंबित पत्रावलियों के निस्तारण में लापरवाही पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के सभी सरकारी खातों को पीएनबी से हटाकर अन्य बैंकों में शिफ्ट किया जाए।
साथ ही सभी बैंकों को चेतावनी दी गई कि लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण एवं ऋण वितरण सुनिश्चित करें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही होगी।

जिले में फूड प्रोसेसिंग उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

डीएम तंवर ने जिलेवासियों से फूड प्रोसेसिंग उद्योग में निवेश करने का आह्वान किया।

  • प्रत्येक तहसील में 5-5 एकड़ भूमि उद्योगों के लिए चिन्हित की जा रही है।

  • फूड प्रोसेसिंग में सरकार 35% तक अनुदान दे रही है।

  • दिसंबर 2025 तक 100 नए उद्यमियों को तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

डीएम ने स्पष्ट कहा कि –
“यदि जिले के लोग आगे नहीं आते हैं, तो बाहरी प्रदेशों के उद्यमियों को बुलाया जाएगा।”

सड़क और विद्युत आपूर्ति पर भी हुई सख्त समीक्षा

  • मेसर्स विशाल ट्रेडिंग कम्पनी, जंगल बेलवां, पडरौना के संपर्क मार्ग चौड़ीकरण का प्रस्ताव रखा गया, जिसे नगरपालिका परिषद ने बोर्ड की आगामी बैठक में पास करने का आश्वासन दिया।

  • मेसर्स सीएससी कुशीनगर सठियांव यूपी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के सड़क निर्माण कार्य हेतु टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए।

  • सुभाषितम इंडस्ट्रीज, कसया की विद्युत समस्या पर एक्सियन विद्युत को लापरवाही बरतने पर शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।


Read more: कुशीनगर: धर्मपुर पर्वत पंचायत गतिविधि-आधारित शिक्षण पर जोर ,शिक्षक संकुल बैठक कुशीनगर


श्रम बंधु व व्यापार बंधु बैठक की प्रमुख बातें

  • श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि श्रमिक विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन किया जा सकता है।

  • व्यापार बंधु बैठक में व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी का रोस्टर जारी करने की मांग रखी। डीएम ने सभी एसडीएम को इस पर पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी और उद्यमी

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, उपायुक्त राज्यकर, अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला विकास अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री अलंकृता उपाध्याय, उद्यमी संघ अध्यक्ष रामअशीष जायसवाल सहित बड़ी संख्या में उद्यमी व व्यापारीगण मौजूद रहे।

कुशीनगर में आयोजित इस उद्योग बंधु, व्यापार बंधु और श्रम बंधु बैठक से साफ है कि जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने, बैंकिंग व्यवस्था सुधारने, सड़क व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने पर जोर दिया जा रहा है।
फूड प्रोसेसिंग उद्योग को प्रोत्साहन और 100 नए उद्यमियों के लक्ष्य से जिले के औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलने की संभावना है।

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/DuMQ0U5z85a0bIgrUgUMlU

Pragati Gupta

प्रगति गुप्ता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर कर चुकी हैं। इसके अलावा इन्हें साहित्य में रुचि है और कविताएँ लिखने का भी शौक है। वर्तमान में प्रगति जनस्वराज हिन्दी के संपादक के तौर पर काम कर रहीं हैं।

Don't try, this is illigal.