कुशीनगर: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का शोध दल आज करेगा बैठक, सिन्दुरिया बनिया और पंसारी जाति पर होगा गहन अध्ययन
Kushinagar: Research team of State Backward Class Commission will hold meeting today, in-depth study will be done on Sinduria Bania and Pansari caste
कुशीनगर: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, उत्तर प्रदेश का शोध दल आज 19 अगस्त 2025 को कुशीनगर जनपद के विकास भवन में बैठक करने जा रहा है। यह बैठक सुबह 11:00 बजे विकास भवन, सभागार में आयोजित होगी। इस दौरान शोध दल सिन्दुरिया बनिया एवं पंसारी जाति से संबंधित शिकायतों के निस्तारण और जाति के सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक व राजनीतिक पहलुओं पर अध्ययन करेगा।
शोध दल के सदस्य
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा नियुक्त शोध दल में शामिल हैं:
-
कृष्ण कुमार – शोध अधिकारी
-
सत्यप्रकाश सिंह – अपर शोध अधिकारी
-
राधेकृष्ण – अपर शोध अधिकारी
यह दल 18 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक जनपद भ्रमण करेगा और विभिन्न स्थानों से सर्वेक्षण करेगा।
बैठक में रहेंगे ये लोग उपस्थित
इस महत्वपूर्ण बैठक में संबंधित नायब तहसीलदार, लेखपाल व ग्राम प्रधान उपस्थित रहेंगे।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय पांडेय ने जानकारी दी कि संबंधित जातियों से जुड़े परिवारों, क्षेत्रीय तहसीलों, कस्बों और ग्रामों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है ताकि शोध दल को जमीनी स्तर पर सटीक जानकारी उपलब्ध हो सके।
Read more: गोरखपुर: बदहाली के कगार पर संस्कृत विद्यालय बांसपार, 1973 से अब तक की उपेक्षा
बैठक का उद्देश्य
-
सिन्दुरिया बनिया एवं पंसारी जाति से संबंधित शिकायतों का निस्तारण
-
जाति विशेष का सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक और राजनीतिक अध्ययन
-
सर्वेक्षण के आधार पर भविष्य की नीतियों के लिए ठोस रिपोर्ट तैयार करना
कुशीनगर में आयोजित यह बैठक राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के शोध कार्यों की महत्वपूर्ण कड़ी है। इससे न केवल सिन्दुरिया बनिया और पंसारी जाति की वास्तविक स्थिति सामने आएगी बल्कि आगे चलकर उनके हितों की रक्षा और विकास योजनाओं को लागू करने में भी मदद मिलेगी।