Kushinagar NewsLatest News

कुशीनगर: जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 792 छात्र हुए शामिल, 19 अक्टूबर को होगा पुरस्कार वितरण

Kushinagar: 792 students participated in the district-level general knowledge competition; prizes will be distributed on October 19.

कुशीनगर: जिलास्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की परीक्षा इंडियन पब्लिक स्कूल हाटा में हुआ। 827 आवेदकों में से 792 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इस प्रतियोगिता परीक्षा में कक्षा तीन से 12 वीं के छात्रों ने भाग लिया।

kushinagar-jilastariya-samanya-gyan-pratiyogita-2025
kushinagar-jilastariya-samanya-gyan-pratiyogita-2025

आदर्श कश्यप ने बताया कि यह प्रतियोगिता चार समूहों में आयोजित की गई। जिसमें प्रत्येक समूह में आठ पुरस्कार और सभी में 150 से अधिक पुरस्कार का वितरण किया जाएगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को 19 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।


Read more: पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय का जिला समन्वयक ने किया निरीक्षण,मीना मेला का हुआ आयोजन


इस परीक्षा को संपन्न कराने में आयोजक आदेश गुप्त के साथ
पवन, डबलू कश्यप, प्रिंस सिंह, अंजेश, रमेश गुप्ता, पवन गुप्ता गोरखपुरी, अंशिका, साक्षी एवं अन्य अध्यापकों ने अपना सहयोग दिया।


हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/DuMQ0U5z85a0bIgrUgUMlU

Pragati Gupta

प्रगति गुप्ता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर कर चुकी हैं। इसके अलावा इन्हें साहित्य में रुचि है और कविताएँ लिखने का भी शौक है। वर्तमान में प्रगति जनस्वराज हिन्दी के संपादक के तौर पर काम कर रहीं हैं।

Don't try, this is illigal.