Kushinagar NewsLatest News

कुशीनगर: फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, किडनी स्टोन इलाज के नाम पर मरीज की किडनी खराब

Kushinagar: Fake doctor arrested, patient's kidney got damaged in the name of kidney stone treatment

कुशीनगर: कुशीनगर जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में स्वास्थ्य के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल, कोटवा बाजार में खुद को डॉक्टर बताकर इलाज कर रहे एक फर्जी चिकित्सक ने किडनी स्टोन का ऑपरेशन करते समय मरीज की किडनी को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला कैसे उजागर हुआ?

वादी अलाउद्दीन अंसारी पुत्र साकिर अंसारी निवासी रामपुर, थाना नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर ने थाने में तहरीर दी थी कि न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल पर नकली डॉक्टर द्वारा इलाज के दौरान उनकी किडनी खराब कर दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना नेबुआ नौरंगिया में मुकदमा अपराध संख्या 303/2025 दर्ज किया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा ने तुरंत विशेष टीमों का गठन कर गिरफ्तारी के आदेश दिए।
इसी क्रम में दिनांक 18 अगस्त 2025 को पुलिस ने मुख्य अभियुक्त रिजवान पुत्र इमामुद्दीन, निवासी रामपुर मोड़, कोटवा बाजार, थाना नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर को दबोच लिया। रिजवान खुद को डॉक्टर बताकर न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज कर रहा था।


Read more:तंबाकू उत्पाद महंगे होने वाले! सरकार लगा सकती है हुक्का और सिगरेट पर अतिरिक्त टैक्स


गिरफ्तारी करने वाली टीम

  • थानाध्यक्ष: दीपक कुमार सिंह

  • व0उ0नि0: प्रमोद कुमार गौतम

  • उ0नि0: महेन्द्र यादव

  • का0: अजीत सिंह यादव

  • का0: रोहित सरोज

इन सभी ने मिलकर नकली डॉक्टर को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।

कुशीनगर स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल

इस घटना ने कुशीनगर में निजी अस्पतालों और फर्जी डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर कर दिया है। किडनी स्टोन जैसे गंभीर रोग का इलाज बिना योग्य डॉक्टर के कराना मरीजों की जान से खिलवाड़ है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है कि हॉस्पिटल में और कौन-कौन लोग इस फर्जीवाड़े में शामिल हैं।

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/DuMQ0U5z85a0bIgrUgUMlU

Pragati Gupta

प्रगति गुप्ता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर कर चुकी हैं। इसके अलावा इन्हें साहित्य में रुचि है और कविताएँ लिखने का भी शौक है। वर्तमान में प्रगति जनस्वराज हिन्दी के संपादक के तौर पर काम कर रहीं हैं।

Don't try, this is illigal.