Kushinagar NewsLatest News

कुशीनगर: तमकुहीराज में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम 14 अगस्त को, देशभक्ति रंग में डूबेगा पूरा नगर

Kushinagar: 'Ek Shaam Shaheedon Ke Naam' program will be organized in Tamkuhiraj on August 14, the entire city will be immersed in the colors of patriotism

तमकुहीराज (कुशीनगर):  स्वतंत्रता दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर तमकुहीराज देशभक्ति के रंग में सराबोर होगा। 14 अगस्त को यहां “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहीदों को नमन करते हुए देशभक्ति गीत, संगीत, नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम मचेगी।

आयोजन समिति के संयोजक, व्यापारी नेता एवं किसान पीजी कॉलेज सेवरही के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष त्रिवेणी गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार 16वें वर्ष आयोजित हो रहा है। इसकी शुरुआत वर्ष 2010 में हुई थी और तब से यह नगर की पहचान बन चुका है।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां

त्रिवेणी गुप्ता ने नगरवासियों से अपील की कि “भारत माता के वीर सपूतों की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दें और देशभक्ति की भावना को मजबूत करें।”

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/DuMQ0U5z85a0bIgrUgUMlU

Pragati Gupta

प्रगति गुप्ता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर कर चुकी हैं। इसके अलावा इन्हें साहित्य में रुचि है और कविताएँ लिखने का भी शौक है। वर्तमान में प्रगति जनस्वराज हिन्दी के संपादक के तौर पर काम कर रहीं हैं।

Don't try, this is illigal.