कुशीनगर: तमकुहीराज में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम 14 अगस्त को, देशभक्ति रंग में डूबेगा पूरा नगर
Kushinagar: 'Ek Shaam Shaheedon Ke Naam' program will be organized in Tamkuhiraj on August 14, the entire city will be immersed in the colors of patriotism
तमकुहीराज (कुशीनगर): स्वतंत्रता दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर तमकुहीराज देशभक्ति के रंग में सराबोर होगा। 14 अगस्त को यहां “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहीदों को नमन करते हुए देशभक्ति गीत, संगीत, नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम मचेगी।
आयोजन समिति के संयोजक, व्यापारी नेता एवं किसान पीजी कॉलेज सेवरही के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष त्रिवेणी गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार 16वें वर्ष आयोजित हो रहा है। इसकी शुरुआत वर्ष 2010 में हुई थी और तब से यह नगर की पहचान बन चुका है।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां
-
तारीख: 14 अगस्त 2025
-
स्थान: तमकुहीराज, कुशीनगर
-
मुख्य आकर्षण:
-
देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति
-
नाट्य मंचन एवं सांस्कृतिक नाटक
-
जीवन ज्योति सांस्कृतिक मंच कुशीनगर का विशेष कार्यक्रम
-
Read more: कुशीनगर: स्वाधीनता संग्राम में सुराजी बाबा की अग्रणीय भूमिका – कुशीनगर के वीर सेनानी श्रवण पांडेय की गाथा
-
-
आयोजक संस्थाएं:
-
स्टेट परिवार तमकुहीराज
-
किसान पीजी कॉलेज छात्र संघ सेवरही
-
शिक्षक संघ एवं शिक्षामित्र संघ तमकुहीराज-सेवरही
-
संयुक्त व्यापार मंडल तमकुहीराज
-
लेखपाल संघ तमकुहीराज
-
त्रिवेणी गुप्ता ने नगरवासियों से अपील की कि “भारत माता के वीर सपूतों की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शहीदों को श्रद्धांजलि दें और देशभक्ति की भावना को मजबूत करें।”