Latest Newsअंतरराष्ट्रीय खबर

China News : केबल कार से 40 फीट नीचे गिरकर भी बची बच्ची

Girl survives even after falling 40 feet from a cable car

News Desk (संजना सिंह ): केबल कार से 40 फ़ीट नीचे गिरकर भी एक बच्ची का कुछ भी नहीं हुआ। मामला चीन के हेबई में स्थित जेट्टिंग रिसोर्ट सीक्रेट गार्डन का है।

एक वीडियो में एक बच्ची को केबल कार से लटकते हुए देखा गया। कुछ ही देर बाद उस बच्ची को नीचे गिरते हुए देखा गया।

चीन का यह तस्वीर है जिसमें एक बच्ची केबल कार से लटकते हुए दिखाई दे रही है। बच्ची को केबल कार के पीछे लटकता हुआ देखकर लोगों की हालत खराब हो गई। लोगों की चीख निकल गई जब करीब 40 फीट की ऊंचाई से बच्ची नीचे गिरते हुए दिखाई पड़ी।

गिरने के बाद बच्ची पेड़ की शाखाओं पर जाकर लटक गई थी, उतना ऊपर से गिरने के बाद भी बच्ची को ज्यादा चोट नहीं आई है उसे तुरंत अस्पताल में लेकर जाया गया। नरम बर्फ की वजह से उसे चोट नहीं आई।

पीछे से आ रही एक अन्य केबल कार में सवार कुछ लोगों ने इसकी तस्वीर और वीडियो बना ली। इस घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे लोगों में कौतूहल मचा है कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी यह बच्ची सुरक्षित कैसे राह गई।

Chandan Sharma

चन्दन शर्मा पत्रकार (Chandan Sharma Journalist) पिछले 10 सालों से मीडिया में एक्टिव हैं। उन्होंने खबर हलचल न्यूज के साथ काम करना शुरू किया और बाद में "द सर्जिकल न्यूज" नामक अपना खुद का समाचार पोर्टल और यूट्यूब चैनल शुरू किया। द सर्जिकल न्यूज का 5 साल तक सफलतापूर्वक संचालन किया। डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय पत्रकारिता में स्नातकोत्तर के दौरान शुरू हुए "जन स्वराज हिंदी" के संस्थापक सदस्य हैं। पत्रकारिता में परास्नातक चंदन शर्मा को डिजिटल न्यूज़, टेक्नॉलॉजी, ग्रामीण रिपोर्टिंग, रिसर्च पत्रकारिता, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीतिक समाचार और वायरल न्यूज में दिलचस्पी है।

Don't try, this is illigal.