News Desk: विनय शंकर तिवारी को 45 दिन बाद हाइकोर्ट से मिली जमानत
News Desk: Vinay Shankar Tiwari got bail from High Court after 45 days
News Desk (सुधांशु सिंह): सपा नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी को लखनऊ हाइकोर्ट ने जमानत दे दी है। बता दे कि बैंक ऑफ इंडिया के क्लस्टर से 754 करोड़ के धोखाधड़ी के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 45 दिन पहले उनको , उनके लखनऊ स्थित आवास से गिरफ्तार किया था।
इडी का आरोप है कि बैंक से लिए गए लोन को उन्होंने फर्जी दस्तावेज के जरिए हड़प लिया है। जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की बेंच ने पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को जमानत दे दी है। साथ ही उनके कंपनी डॉयरेक्टर अजीत पांडे के जमानत की अर्जी को भी कोर्ट ने मंजूर कर लिया है l
| कर्नल कमांडेंट की मानद उपाधि से सम्मानित हुईं कुलपति प्रो पूनम टंडन |
45 दिन पहले ED ने पूर्व विधायक विनयशंकर तिवारी को बैंक से धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था और उनकी कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज के जरनल मैनेजर अजीत पांडे को भी गिरफ्तार किया गया था l जिसके बाद लखनऊ हाइकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है l सूत्रों की माने तो कोर्ट ने ED को फटकार भी लगाई है l बता दें कि विनय शंकर तिवारी सपा नेता और बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे है l
हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/DuMQ0U5z85a0bIgrUgUMlU