Gorakhpur News: जलेश्वरनाथ मंदिर प्रवेश द्वार का हुआ शिलान्यास, चिल्लूपार विधायक और चेयरमैन ने किया भूमि पूजन

बड़हलगंज/गोरखपुर: क्षेत्रीय आस्था का प्रमुख केन्द्र बाबा जलेश्वरनाथ मंदिर का नगर पंचायत बड़हलगंज द्वारा प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा। सोमवार को निर्माण के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया।
श्रावण मास के अंतिम सोमवार से नगर के प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर बाबा जलेश्वरनाथ का नगर पंचायत द्वारा प्रवेश द्वार का निर्माण शुरू हो गया है। चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी व चेयरमैन प्रीति उमर ने स्थानीय सभासद सुनील यादव के साथ भूमि पूजन किया।
यह भी पढ़ें: Gorakhpur News: सहजनवा में पढ़ाई की जगह घास छिल रहे हैं बच्चे
इस दौरान विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि लंबे समय से नगर की जनता प्रवेश द्वार बनवाने का मांग कर रही थी जिसे चेयरमैन प्रीति उमर व उनके पति महेश उमर के कुशल नेतृत्व में अब पूर्ण होगा।
महेश उमर ने बताया कि राज्य वित्त आयोग द्वारा भव्य व सुंदर प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा, जो जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी राम समुख, डीपीएम पूजा राय, सभासद दीपक शर्मा, राजेश पटवा, डॉ अश्वनी वर्मा, उमेश निगम, जय हिंद, संजय निगम, अमरनाथ उमर, सुरेश उमर, ओमप्रकाश गुप्ता, शिवम सोनी, बृजेश उमर, लिपिक सुनील कुमार, सुरेश सोनकर, रवि कन्नौजिया, लल्लू शर्मा, कार्तिक त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।