Gorakhpur NewsLatest News
गोरखपुर: घुचुर-पुचुर होता विश्वविद्यालय का टाइम टेबल
न्यूज़ डेस्क: गोरखपुर विश्वविद्यालय का टाइम टेबल एक बार फिर बदल गया है। 4,14,15 और 21मैं को होने वाली परीक्षाओं में बदलाव किया गया है। 4 मई को होने वाली परीक्षा अब 11मई को होगी। जबकि 14, 15 और 21 मई की परीक्षायें क्रमशः 3 जून, 4 जून और 28 मई को होगी।
वहीं 31 मई को होने वाली माइनर परीक्षा के तिथि में भी बदलाव किया गया है। यह परीक्षा अब 2 जून को होगी।
देखिए अख़बरों में छपी खबरें।


