Gorakhpur NewsLatest News

गोरखपुर: खोपापार गांव में युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या, शादी तय होने से पहले मचा कोहराम

Gorakhpur: In Khopapar village, a youth committed suicide by hanging himself from a tree, chaos ensued before his marriage was fixed

गोला थाना:  खोपापार गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक 20 वर्षीय युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

घटना का पूरा विवरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खोपापार गांव निवासी राजू (20 वर्ष), पुत्र रामकरन हरिजन रविवार देर रात अपने घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटकता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची गोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शादी की तैयारी और विवाद बना वजह

मृतक राजू तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और घर का निजी ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि उसकी शादी तय हो चुकी थी, लेकिन शादी की तारीख अभी निश्चित नहीं हुई थी। शादी जल्दी करने को लेकर घर में अक्सर विवाद होता था।

  • रविवार की रात भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ।

  • राजू के पिता ने विवाद बढ़ने पर 112 डायल कर पुलिस बुलवाई। पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और वापस लौट गई।

  • लेकिन कुछ देर बाद फिर विवाद बढ़ गया और राजू ने गुस्से में घर से निकलकर पेड़ पर फांसी लगा ली।


Read more: गीडा थाना क्षेत्र: नगवा गांव के युवक ने फंदे से लटककर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी


पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलने के बाद गोला थाना पुलिस ने रातभर मृतक के घर पर डेरा डाला और सोमवार सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गांव में मातम और परिवार का हाल

इस घटना से पूरे खोपापार गांव में शोक और मातम का माहौल है। राजू की मां और परिवारजन रो-रोकर बेहाल हैं। शादी की तैयारी के बीच हुई इस दर्दनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/DuMQ0U5z85a0bIgrUgUMlU

Pragati Gupta

प्रगति गुप्ता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर कर चुकी हैं। इसके अलावा इन्हें साहित्य में रुचि है और कविताएँ लिखने का भी शौक है। वर्तमान में प्रगति जनस्वराज हिन्दी के संपादक के तौर पर काम कर रहीं हैं।

Don't try, this is illigal.