DDU Gorakhpur : एथलेटिक मीट का आयोजन 4 फरवरी से
अध्यक्ष क्रीड़ा परिषद प्रो विमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पुरुष एवं महिला एथलीट के साथ सर्वश्रेष्ठ पुरुष एवं महिला टीम एवं ओवर आल चैंपियन टीम को पुरस्कृत किया जाएगा
News Desk (अनूप कुमार पटेल) : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक एथलेटिक मीट 2024-25 का आयोजन दिनांक 4 से 6 फरवरी तक विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा।
इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय सहित सम्बद्ध महाविद्यालयों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता में लगभग 800 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता का उद्घाटन 4 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे एवं समापन 6 फरवरी को अपराह्न 1:00 बजे होगा।
यह भी पढ़ें: Gorakhpur News : तुम भाजपा में हो तुम्हारी क्या औक़ात है? की धमकी के बाद भाजपा नेता ने दर्ज कराई एफआईआर
उक्त जानकारी क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ राज वीर सिंह ने दी और बताया कि स्पोर्ट्स स्टेडियम को एथलेटिक मीट हेतु तैयार किया जा चुका है। इस प्रतियोगिता में 22 पुरुष एवं 22 महिला स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। तीन दिनों तक खिलाड़ी 168 पदों के लिए जोर आजमाइश करेंगे। प्रतियोगिता हेतु विश्वविद्यालय परिसर की एथलेटिक्स टीम का चयन दिनांक 25 जनवरी को किया जा चुका है।
इसी क्रम में अध्यक्ष क्रीड़ा परिषद प्रो0 विमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एथलेटिक मीट में सर्वश्रेष्ठ पुरुष एवं महिला एथलीट के साथ सर्वश्रेष्ठ पुरुष एवं महिला टीम एवं ओवर आल चैंपियन टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। विश्वविद्यालय के पुरुष शिक्षकों हेतु रस्साकसी एवं महिला शिक्षकों हेतु म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित होगी साथ ही मार्च पास्ट में श्रेष्ठ टीम को भी पुरस्कृत किया जाएगा।