Gorakhpur NewsLatest News

गोरखपुर: भारत केसरी पहलवान रामेश्वर ने बलिया के अर्जुन को चित कर जीता ₹1 लाख का इनाम – सिधुआपार विराट दंगल

Gorakhpur: Bharat Kesari wrestler Rameshwar defeated Arjun of Ballia and won the prize of ₹ 1 lakh - Sidhuapar Virat Dangal

बड़हलगंज, गोरखपुर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत सिधुआपार, विकास खंड बड़हलगंज में आयोजित अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल 2025 ने खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया। देशभर से नामी पहलवानों ने दांव-पेंच दिखाकर दर्शकों को रोमांचित किया।

भारत केसरी रामेश्वर बने दंगल के हीरो

इस विराट दंगल का सबसे बड़ा आकर्षण रहा भारत केसरी पहलवान रामेश्वर (हाथरस) और अर्जुन (बलिया) की कुश्ती। महज ढाई मिनट में रामेश्वर ने अर्जुन को चारों खाने चित कर ₹1 लाख का इनाम अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही रामेश्वर को दंगल का सितारा माना गया।

रोमांचक मुकाबले और बराबरी की कुश्तियाँ

दंगल में कुल 90 जोड़ कुश्तियाँ कराई गईं, जिनमें 40 का फैसला हुआ जबकि 50 मुकाबले बराबरी पर छूटे।

  • हाथरस के अमन बनाम दिल्ली के सारिक – मुकाबला ड्रॉ

  • डीएलडब्ल्यू वाराणसी के अर्जुन बनाम मनोज निषाद (महाराजगंज) – अर्जुन विजयी

  • अनुज (कृष्णानगर, गोरखपुर) ने अनूप चतुर (बंदुआरी) को हराया

  • कुंदन (वाराणसी) ने टाइगर (जीयनपुर) को चित किया

  • अभिषेक (स्व. ब्रह्मदेव मिश्र अखाड़ा, खजनी) ने शिव (महराजगंज) को हराया

  • विनोद (हरियाणा) ने सावन (गाजीपुर) को चित कर वाहवाही लूटी

  • भूअर अखाड़ा के समरपाल ने बलबीर (महराजगंज) को हराया

  • थाईलैंड चैंपियन आदित्य यादव बनाम रविंद्र (महराजगंज) – मुकाबला बराबरी पर

अन्य कई शानदार मुकाबले जैसे – धर्मेंद्र (सोनभद्र) बनाम रमाशंकर (वाराणसी), अमित (कृष्णानगर) बनाम सर्वेश (डीएलडब्ल्यू वाराणसी), अजय (कृष्णानगर) बनाम रामजन्म (वाराणसी) तथा संदीप (थलयाचक) बनाम विरेंद्र (महराजगंज) भी बराबरी पर समाप्त हुए।


Read more: गोरखपुर: मुक्तिपथ, शांति और आध्यात्मिक अनुभूति का पावन स्थल – जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह


दंगल का शुभारम्भ व सम्मान

दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीनाथ तिवारी ने बजरंगबली के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
आयोजक दिनेश पाण्डेय (प्रधान प्रतिनिधि) ने बुजुर्ग पहलवानों को साफा पहनाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी नरेन्द्र प्रताप शाही उर्फ मुन्ना शाही और गामा यादव (पूर्व प्रधान, सिधुआपार) ने निभाई। निर्णायक मंडल में हरेन्द्र सिंह पहलवान, मारकण्डेय यादव, ओमकार यादव, शैलेश यादव (गोरखपुर) मौजूद रहे।

विशेष अतिथि और सहयोग

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पहलवान व जिला पंचायत सदस्य मायाशंकर शुक्ल, पूर्व प्रधान हरि किशोर राय, शिक्षक नेता दिग्विजय उर्फ दिग्गू राय, समाजसेवी शैलेन्द्र राय उर्फ पिंटू, चंचल पाण्डेय, शिवशंकर यादव, अजीत राव, काशीनाथ राय, धर्मराज निषाद सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य अतिथि और सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे।

दंगल की सफलता में हरि प्रकाश पाण्डेय, चंदन पाण्डेय, विशाल पाण्डेय, देवेन्द्र पाण्डेय, प्रभाकर पाण्डेय, रिंकू मिश्र, कंचन पाण्डेय, पिंटू पाण्डेय, जीत पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, राघवेन्द्र पाण्डेय समेत कई लोगों का योगदान सराहनीय रहा।

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/DuMQ0U5z85a0bIgrUgUMlU

Pragati Gupta

प्रगति गुप्ता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर कर चुकी हैं। इसके अलावा इन्हें साहित्य में रुचि है और कविताएँ लिखने का भी शौक है। वर्तमान में प्रगति जनस्वराज हिन्दी के संपादक के तौर पर काम कर रहीं हैं।

Don't try, this is illigal.