Ghazipur NewsLatest News

विधायक जैकिशन साहू के बेटे को नहीं मिल रहा आरटीआई का जबाब, मेडिकल कॉलेज गाजीपुर से जुड़ा है मामला

MLA Jakishan Sahu's son is not getting RTI reply, the matter is related to Medical College Ghazipur

गाजीपुर (चन्दन शर्मा) : गाजीपुर विधानसभा से विधायक जैकिशन साहू के बेटे अंकुर कुमार साहू को गाजीपुर मेडिकल कॉलेज से संबंधित मांगी गई सूचना नहीं दी जा रही है। उन्होंने जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अन्तर्गत आवेदन किया है।

आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

गाजीपुर विधानसभा से वर्तमान विधायक जैकिशन साहू के बेटे अंकुर कुमार साहू को मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार का शक हुआ जिसके बाद उन्होनें आरटीआई अधिनियम 2005 के अन्तर्गत महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण उ0प्र0 के यहाँ 9 जनवरी 2025 को आवेदन दिया। परंतु इस आवेदन का कोई उत्तर नहीं मिला।


यह भी पढ़ें: विनय शंकर तिवारी को 45 दिन बाद हाइकोर्ट से मिली जमानत


आवेदन कोई जबाब नहीं मिलने पर अंकुर ने इसके लिए प्रथम अपील 12 फरवरी 2025 को किया लेकिन उसका भी जबाब नहीं मिला।

अंकुर कुमार साहू ने जनस्वराज हिंदी से बात करते हुए बताया कि गाजीपुर का मेडिकल कॉलेज भ्रष्टाचार का अड्‌डा बन चुका है। उन्होनें अरोप लगाते हुए कहा कि महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य मेडिकल कालेज गाजीपुर में किसको रखना है, किसको निकालना है यह एक खास व्यक्ति करता है। यहाँ हर काम में भ्रष्टाचार है।

देखिए आरटीआई आवेदन की प्रतिलिपी

जनस्वराज हिन्दी के व्हाट्सएप्प चैनल को जॉइन करने के लिए क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaQgHyfIt5s2hEWgPc0F

Chandan Sharma

चन्दन शर्मा पत्रकार (Chandan Sharma Journalist) पिछले 10 सालों से मीडिया में एक्टिव हैं। उन्होंने खबर हलचल न्यूज के साथ काम करना शुरू किया और बाद में "द सर्जिकल न्यूज" नामक अपना खुद का समाचार पोर्टल और यूट्यूब चैनल शुरू किया। द सर्जिकल न्यूज का 5 साल तक सफलतापूर्वक संचालन किया। डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय पत्रकारिता में स्नातकोत्तर के दौरान शुरू हुए "जन स्वराज हिंदी" के संस्थापक सदस्य हैं। पत्रकारिता में परास्नातक चंदन शर्मा को डिजिटल न्यूज़, टेक्नॉलॉजी, ग्रामीण रिपोर्टिंग, रिसर्च पत्रकारिता, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीतिक समाचार और वायरल न्यूज में दिलचस्पी है।

Don't try, this is illigal.