गाजीपुर: खेत जा रही महिला से अश्लील हरकतें और जानलेवा हमला
गाजीपुर: जनपद से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बिरनो थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 अप्रैल 2025 को खेत जा रही एक महिला और युवक पर अश्लील इशारे, गालियां और जानलेवा हमला किया गया।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि गांव के ही आठ दबंग—गोलू गौड़, शशि गौड़, छोटू गौड़, अमित गौड़, बंटी गौड़, आकाश गौड़, छट्ठू गौड़ और अनिल गौड़ ने मिलकर यह शर्मनाक हरकत की।
यह भी पढ़ें: लानत है जागरण, उजाला, हिंदुस्तान पर, नहीं छाप पाए पत्रकारिता के छात्रों के विरोध की ख़बर
क्या है पूरा मामला?
महिला जब खेत की ओर जा रही थी, तभी आरोपियों ने उसे घेर लिया और पहले अश्लील इशारे और गालियां दीं। विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता का कहना है कि इस हमले ने उसकी शारीरिक गरिमा और मानसिक स्थिति दोनों को क्षति पहुंचाई।
घटना की सूचना पर पुलिस ने IPC की गंभीर धाराओं—जैसे अश्लीलता, धमकी, मारपीट, और जानलेवा हमला—के तहत केस दर्ज किया है। जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह को सौंपी गई है।
आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार, इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश भी एक कारण हो सकती है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है।