Ghazipur NewsLatest News

Ghazipur News: गंगा की बाढ़ का कहर, 252 गांवों में अलर्ट, विधायक शोएब अंसारी ने किया निरीक्षण

गाजीपुर: गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से गाजीपुर जिले में गंगा की बाढ़ का खतरा गंभीर होता जा रहा है। प्रशासन ने 252 गांवों में बाढ़ की चेतावनी जारी की है, जिनमें 128 गांवों को अत्यधिक संवेदनशील और 124 गांवों को संवेदनशील घोषित किया गया है।

बाढ़ की इस विकराल स्थिति के बीच मोहम्मदाबाद से सपा विधायक शोएब अंसारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर हालात का निरीक्षण किया। उन्होंने गांवों में गंगा के पानी के प्रवेश को लेकर चिंता जताई और प्रशासनिक लापरवाही पर नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर जाकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया और जनता को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।


यह भी पढ़ें: Ghazipur News: गंगा की बाढ़ का कहर, खेत डूबें, फसलें तबाह, प्रशासन कर रहा है दौरा


गंगा का जलस्तर निरंतर बढ़ने के कारण मोहम्मदाबाद  तहसील के कई गांवों में पानी भर गया है। इससे किसानों की फसलें नष्ट हो रही हैं और पशुओं के चारे-पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। ग्रामीण भय और असहायता की स्थिति में हैं।

जिला प्रशासन ने गंगा की बाढ़ को गंभीरता से लेते हुए राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की है। संबंधित अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है और लगातार निगरानी की जा रही है।

विधायक शोएब अंसारी ने कहा कि यदि प्रशासन समय रहते सक्रिय नहीं हुआ तो हालात और बिगड़ सकते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की कि बाढ़ ग्रस्त गांवों में राहत शिविर, चिकित्सा सुविधा और नावों की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जनस्वराज हिन्दी के व्हाट्सएप्प चैनल को जॉइन करने के लिए क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaQgHyfIt5s2hEWgPc0F

Chandan Sharma

चन्दन शर्मा पत्रकार (Chandan Sharma Journalist) पिछले 10 सालों से मीडिया में एक्टिव हैं। उन्होंने खबर हलचल न्यूज के साथ काम करना शुरू किया और बाद में "द सर्जिकल न्यूज" नामक अपना खुद का समाचार पोर्टल और यूट्यूब चैनल शुरू किया। द सर्जिकल न्यूज का 5 साल तक सफलतापूर्वक संचालन किया। डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय पत्रकारिता में स्नातकोत्तर के दौरान शुरू हुए "जन स्वराज हिंदी" के संस्थापक सदस्य हैं। पत्रकारिता में परास्नातक चंदन शर्मा को डिजिटल न्यूज़, टेक्नॉलॉजी, ग्रामीण रिपोर्टिंग, रिसर्च पत्रकारिता, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीतिक समाचार और वायरल न्यूज में दिलचस्पी है।

Don't try, this is illigal.