Ghazipur NewsLatest News
गाजीपुर: धरम्मरपुर गंगा पुल दे रहा मौत को दावत, एसडीएम ने खुद लिखा अधिकारियों को पत्र

गाजीपुर: जमानिया धरम्मरपुर में गंगा नदी पर बना पक्का पुल किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। पुल की जर्जर हालत को देखकर शनिवार को एसडीएम ज्योति चौरसिया खुद मौके पर पहुंची और उसका जायजा लिया।
धरम्मरपुर पुल पर ओवरलोड वाहनों की धड़ल्ले से आवाजाही ने जर्जर स्थिति कर दिया। जगह-जगह दरारें, उखड़ी हुई सतह और ढहती संरचना चीख-चीख कर कह रही हैं – “अब और नहीं!”
यह भी पढ़ें: 25 घंटे से विद्युत आपूर्ति बाधित, हाईटेंशन लाइन के जर्जर तार टूटने से यह समस्या
एसडीएम ने पुल की हालत देख तुरंत लोक निर्माण विभाग, एआरटीओ और जिले के आला अफसरों को पत्र भेजकर चेताया कि अगर समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए गए, तो पुल कभी भी भारी हादसे का कारण बन सकता है। “जनता की जान से बड़ा कोई विकास नहीं,” एसडीएम चौरसिया का साफ संदेश है
पुल की जर्जर हालत और एसडीएम के पत्र के बाद देखना है क्या प्रशासन की नींद खुलती है या कुम्भकर्णी नींद जारी रहती है।